Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU : पूर्व विभागाध्यक्ष ने कराया था प्रोफेसर चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति पर हमला, पुलिस ने मारी पैर में गोली

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:08 AM (IST)

    वाराणसी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया जिस पर बीएचयू के प्रोफेसर चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति पर हमला करने का आरोप है। बदमाश ने पुलिस को बताया कि पूर्व विभागाध्यक्ष ने हमला करवाया था क्योंकि वे विभागीय कार्यों से नाखुश थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

    Hero Image
    बीएचयू प्रोफेसर का हाथ तोड़ने वाले को पुलिस ने मारी पैर में गोली।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शि‍क्षा जगत में यह अनोखा मामला सामने आया है क‍ि एक पूर्व प्रोफेसर ने अपनी पुरानी खुन्‍नस के ल‍िए वर्तमान प्रोफेसर पर जानलेवा हमला करा द‍िया। हालांक‍ि पुल‍िस की नजर में पूरा मामला सामने आने के बाद चौंकाने वाले खुलासे ने बीएचयू को एक बार चर्चा में ला द‍िया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह था मामला : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तेलुगु विभाग के विभागाध्यक्ष पर हमला, श‍िक्षकों ने नि‍काली आक्रोश रैली

    हमला करके काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तेलुगू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति का हाथ तोड़ने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की रात नुवांव में मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रयागराज रामनगर, मेजा निवासी गणेश पासी उर्फ प्रमोद के रूप में हुई है। उसने बताया कि पूर्व विभागाध्यक्ष ने प्रोफेसर पर हमला कराया था।

    बीते 28 जुलाई की शाम प्रो. चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति बाइक से बीएचयू परिसर से अपने आवास जा रहे थे। परिसर के अंदर ही एक बाइक पर सवार दो युवकों उन्हें रोक लिया। बाइक पर पीछे बैठा युवक ने राड से हमला कर दिया। हमले में प्रोफेसर के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए और काफी चोटें आईं। पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें ट्रामा सेंटर भर्ती कराया जा जहां आपरेशन किया गया था। घटना के अगले दिन बीएचयू के काफी संख्या में शिक्षकों ने सिंह द्वार बंद करके धरना-प्रदर्शन भी किया था।

    मामले की जांच कर रही लंका पुलिस को जानकारी मिली कि प्रोफेसर पर हमला करने वाला नुवांव में मौजूद है। लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी, रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी, नगवां चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घेरेबंदी किया।खुद को पुलिस के घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई पुलिस की चलाई गोली बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी सरवनन टी, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार भी पहुंचे।

    पूर्व विभागाध्यक्ष ने कराया था हमला

    प्रोफेसर चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति पर हमला करने वाले ने पुलिस को बताया कि हमला पूर्व विभागाध्यक्ष ने कराया था। वह विभागीय कार्य को लेकर नाराज थे। गणेश पासी होटल में काम करता है। पूर्व में मध्य प्रदेश के एक होटल में मैनेजर था जहां इसकी मुलाकात कासिम नामक युवक से हुई जो पूर्व विभागाध्यक्ष के शिष्य का दोस्त है। उसके कहने पर ही गणेश पासी ने हमले की साजिश रचकर प्रोफेसर को गंभीर रूप से घायल किया था।

    यह भी पढ़ें जौनपुर में देर रात रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल