काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तेलुगु विभाग के विभागाध्यक्ष पर हमला, शिक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली
Protest in BHU काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित तेलुगु विभाग (कला संकाय) के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर किए गए हमले के विरोध में अध्यापकों ने परिसर स्थित नया विश्वनाथ मंदिर से आक्रोश रैली निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने रैली निकालकर सिंह द्वार पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित तेलुगु विभाग (कला संकाय) के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर चल्ला श्रीरामचंद्र मूर्ति पर हुए हमले के विरोध में अध्यापकों ने परिसर स्थित नया विश्वनाथ मंदिर से आक्रोश रैली निकाला। शिक्षकों ने आक्रोश रैली निकालने के साथ ही सिंह द्वार पर धरना भी दिया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि घृणितपूर्ण हमला यह किसी एक शिक्षक पर हमला नहीं, अपितु समस्त शिक्षकों पर हमला है। आग्रह है कि सभी आचार्य वृन्द स्व प्रेरणा से आये, आज उनके उपर कल हम सबके उपर हमला होगा, अतः आक्रोश में शक्ति प्रदर्शन अत्यंत आवश्यक है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षक पर हमले के विरोध में शाम चार बजे शिक्षक शिक्षिकाओं ने पैदल मार्च निकाला औ नारेबाजी कर शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अपनी मांग बुलंद की। सभी शिक्षक रैली निकालते हुए परिसर से सिंंह द्वार तक गए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
बीएचयू के कला संकाय में तेलुगु विभाग के प्रमुख प्रोफेसर चल्ला श्री राम चंद्र मूर्ति पर परिसर में ही अज्ञात संदिग्ध हमलावरों द्वारा बेरहमी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी करने के बाद आरोपित लोग मौके से फरार हो गए थे। प्रोफेसर चल्ला श्री राम चंद्र मूर्ति के हाथ में कई फ्रैक्चर हुए हैं और वह फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में अस्पताल में भर्ती हैं। इस संदर्भ में उनकी जख्मी हालत में एक तस्वीर भी प्रसारित हो रही है।
तस्वीर में उनको हाथ में प्लास्टर बंधा दिख रहा है। वही हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को दिन भर शिक्षकों और छात्रों के बीच गहमा गहमी का माहौल बना रहा। छात्र औ शिक्षक विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शाम को सिंंह द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने भी सभी को समझाने बुझाने का प्रयास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।