जौनपुर में देर रात रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल
जौनपुर के पास गुरैनी बाजार में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिनमें एक बच्ची भी शामिल है और 20 लोग घायल हो गए। तेज रफ्तार बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर)। शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक बालिका सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। टक्कर के बाद बस व ट्रक दोनों के चालक मौके से फरार हो गए।
जौनपुर डिपो की स्टार लाइन रोडवेज बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार में शाहगंज की ओर जा रही थी। इस दौरान गुरैनी बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बैठे एक महिला व पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों सीटों में काफी देर तक फंसे रह गए। इसके साथ ही एक अन्य महिला व लगभग दो साल की बालिका की भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
खेतासराय व सरायख्वाजा पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। सभी का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गुरैनी, भुड़कुडहा, मानी कला समेत आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रोडवेज बस का पिछला दरवाजा तोड़ा और एक-एक कर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में रोडवेज बस का कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों में आजमगढ़ के अहिरौला निवासी हरिश्चंद्र वर्मा व उषा देवी, मध्य प्रदेश के अशोक व जीतू, गुरैनी की अमृता, राज, सरस्वती, शेखवालिया की सरिता और रविंद्र कुमार, बद्दोपुर के सतीश, लेदरही के सरवर, राबिया, यासीन और प्रदीप मिश्र समेत 20 लोग शामिल हैं। वहीं, मामूली रूप से घायल यात्री अपने स्वजन को बुलाकर घर चले गए। घटना के बाद जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, एसपी डा. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी लेने के साथ ही घायलों के बेहतर उपचार का निर्देश दिया।
शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में मंगलवार की रात बस व ट्रक की टक्कर होने की जानकारी होते ही जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान घायलों की स्थिति देखने के साथ ही चिकित्सकों को बेहतर उपचार का निर्देश दिया। इसके साथ ही घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
घटना में पांच लोगों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की वजह जानने के लिए सभी पहलुओं पर पड़ताल कराई जाएगी। कहा कि घटना क्यों व कैसे हुई इसकी जांच के साथ ही ऐसा दोबारा न हो इसके लिए जरूरी सभी कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने भर्ती घायलों का हाल जाना व सीएमएस को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कहा कि रोडवेज की बस के गलत दिशा में जाने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि राहत कार्य के लिए आस-पास के थानों की पुलिस को भी लगा देने से घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाने में मदद मिली।
जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज बस की तेज रफ्तार व चालक की लापरवाही हादसे की वजह बनी। डिपो से चलने के बाद ही बस के यात्री चालक से रफ्तार कम करने की मिन्नत करते रहे, लेकिन उसने एक न सुनी। यात्रियों का कहना है कि मोड़ और भीड़भाड़ वाले रास्तों पर भी बस तेज गति से चली और कुछ ही देर बार शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार में ट्रक से टकरा गई। यात्रियों ने बताया कि रोडवेज बस का चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। गुरैनी के पास विपरीत दिशा में जाते ही सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
टक्कर की तेज आवास से जहां यात्रियों में चीख-पुकार मच गई वहीं आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। इस दौरान बस के पिछले हिस्से के दरवाजे व शीशे को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। टक्कर के बाद मौके का मंजर देख आस-पास मौजूद लोगों की रूह कांप गई। चारों तरफ चीख-पुकार, लहूलुहान लोग और टूटे शीशों के बीच से बाहर निकलने की जद्दोजहद थी। इसी अफरा-तफरी में तकरीबन पांच साल की एक मासूम बस में दिखी। उसे उठाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा। न पहचान, न परिवार के बारे में जानकारी। तभी बचाव कार्य में जुटा एक सिपाही झुककर बच्ची को अपनी गोद में उठाता है। हालांकि तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थी।
एक घंटे बाधित रहा शाहगंज-जौनपुर मार्ग
भीषण हादसे के बाद शाहगंज-जौनपुर मार्ग तकरीबन एक घंटे बाधित रहा। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस किसी तरह दोनों वाहनों को सड़क से हटाया, जिसके कुछ देर बाद यातायात बहाल हो सका। पुलिस बस के साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर हुए भीषण हादसे में रोडवेज बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद लोहे व शीशे के टुकड़े सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए। इस दौरान लगभग एक घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही। बस में फंसने से असहाय दिखे यात्री हादसे के बाद बस में सवार कुछ यात्रियों ने खुद घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से फंसे लोगों को बाहर लाने में वह नाकाम रहे। आसपास के गांवों के लोग कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से कई घायलों की जान बच सकी। सूचना देर से, पर राहत फौरन देर से मिली सूचना पर थोड़ी देर से घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय व पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए राहत कार्य शुरू कर गंभीर व मामूली घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी के बीच राहत की सांस ली गई। वहीं कुछ घायल अपने स्वजन को बुलाकर निजी वाहनों से शाहगंज के खेतासराय के अस्पतालों में जाकर इलाज कराए। घायलों को लेने जा रही एंबुलेंस हुई खराब घटनास्थल से एक बार घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाकर पुन: दो एंबुलेंस घायलों को लेने जा रही थी। इस दौरान एक रास्ते में मेडिकल कालेज के पास खराब हो गई।
एंबुलेंस कम पड़ी तो पुलिस ने अपनी जीप को भी बनाया सहारा
बस हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तीन एंबुलेंस मौके से घायलों को ले जा चुकी थी अस्पताल, लेकिन घायलों की संख्या अधिक होने से स्थिति चुनौतीपूर्ण थी। एंबुलेंस आगे-पीछे आ रही थीं और देरी हो रही थी, ऐसे में पुलिस ने तुरंत अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।