Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: वाराणसी हुक्का बारों पर पुलिस का शिकंजा, स्टिंग ऑपरेशन से भंडाफोड़ कर होगी सख्त कार्रवाई

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:49 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महादेव के शहर में चल रहे अवैध हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कानूनी अड़चन से बचने के लिए पुलिस स्टिंग ऑपरेशन करेगी जिसमें पुलिस ग्राहक बनकर बार में जाएगी। काशी में गैंग रेप के एक आरोपी का हुक्का बार से संबंध होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने यह कदम उठाया है।

    Hero Image
    हुक्काबार के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए अधिकारियों की अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी ने ली मीटिंग। स्रोत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी में अवैध हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। पुलिस अब स्टिंग ऑपरेशन का सहारा लेगी ताकि कानूनी कार्रवाई में कोई बाधा न आए।

    हुक्का बारों पर पुलिस की सख्ती

    पुलिस ग्राहक बनकर हुक्का बार में जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। काशी में एक नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी का संबंध हुक्का बार से होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने यह कठोर नीति अपनाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्रों में संचालन की सूचना

    थाना कैंट, चेतगंज और भेलूपुर क्षेत्रों में हुक्का बार जैसी गतिविधियों के संचालन की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। हालांकि, थानेदार और चौकी प्रभारी हुक्का बार के संचालन को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। खास बात यह है कि उच्च अधिकारी भी हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे।

    इसे भी पढ़ें- यात्री मोबाइल पर जानेंगे स्टेशन की अच्छाई और खामियां, एक क्लिक में मिल जाएगी पूरी जानकारी

    हुक्का बार। सांकेतिक तस्वीर


    भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए स्टिंग

    एडीसीपी भेलूपुर सरवणन टी ने बताया कि कैंट, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल उनके अधीन आते हैं। तीनों सर्किल के थानेदार और चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। दारोगा स्टिंग करके हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाएंगे, जिससे उन्हें सजा मिल सके।

    इसे भी पढ़ें- 'अस्पताल में एंबुलेंस से कितनी देर में लाए जाते रहे भगदड़ में घायल श्रद्धालु...', न्यायिक आयोग ने डाॅक्टरों से की पूछताछ

    पहले पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई

    एडीसीपी सरवणन टी ने यह भी बताया कि पहले पकड़े गए लोगों की गतिविधियों की भी जांच की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम सादे कपड़ों में हुक्का बारों का पर्दाफाश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।