Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack Effect: पाकिस्तानियों के देश छोड़ने की घोषणा के बीच, चार ने मांगी भारत की नागरिकता

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 10:32 AM (IST)

    वाराणसी में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे चार पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है। पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने विदेशियों को वापस भेजने की घोषणा की है जिससे इन नागरिकों में चिंता है। खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं और सरकारी आदेश का इंतजार है कि किन वीजा धारकों को वापस भेजा जाएगा। फिलहाल 27 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

    Hero Image
    चार पाकिस्तानियों ने भारत की नागरिकता मांगी है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पहलगाम में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद पाकिस्तानियों को जबरन वापस भेजने की घोषणा के बीच वाराणसी में लांग टर्म बीजा पर रह रहे चार पाकिस्तानियों ने (प्राइवेसी के दृष्टिगत नाम नहीं दे रहे) भारत की नागरिकता मांगी है। बदले परिवेश में भारतीय नागरिकता हासिल करने के नियमों को पूरा करती फाइल की रफ्तार को लेकर संशय खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए कि सरकार ने अभी घोषणा की है, जिसका आदेश जारी होने पर स्पष्ट होगा कि किस वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी देश छोड़ना होगा और कौन भारत में बना रहेगा। फिलहाल, खुफिया एजेंसियां और सरकारी मशीनरी शार्ट टर्म और लांग टर्म वीजा पर रह रहे विदेशियों को किसी भी पल लौटने के लिए अलर्ट कर दिया है। सरकार की घोषणा में 27 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

    क्या है शार्ट टर्म वीजा

    शार्ट टर्म वीजा भारत दूसरे देश के लोगों को घूमने के लिए देता है। जिसकी अवधि 45 दिन होती है, इससे ज्यादा कोई पर्यटक रुका तो वह अपराध का भागीदार होगा। भारत में घूमने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी भारत आते रहते हैं। वाराणसी में एक बुजुर्ग शार्ट टर्म वीजा पर आया है, जिसके पांच दिन रहने के बाद ही मुश्किल खड़ी हो गई है।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: वाराणसी में पाकिस्तान के नागरिकों की तलाश कर रही पुलिस, वापस भेजने की चल रही तैयारी

    पहलगाम हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों को भेजा जा रहा वापस। जागरण 


    लांग टर्म वीजा के बारे में जानिए

    लांग टर्म वीजा की अवधि दो साल होती है। इसे निर्धारित समय से पहले आगे बढ़ाने का भी प्रविधान है। वाराणसी में नौ लोग (चार ने मांगी है भारत की नागरिकता) लांग टर्म वीजा पर वाराणसी में रह रहे हैं।हालांकि, सरकारी मशीनरी के लोग इन्हें आश्वस्त कर रहे कि शार्ट टर्म वाले ही भेजे जाएंगे, लेकिन कुछ भी स्पष्ट आदेश मिलने के बाद ही होगा।

    लांग टर्म वीजा में अधिकांश हिंदू

    खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो लांग टर्म वीजा अधिकांश पाकिस्तानी हिंदू हैं। जो अपनों से मिलने और उनके साथ लंबा वक्त बिताने के इरादे से आए हैं। इनमें अधिकांश वृद्ध हैं, कई तो वीजा का एक्टेंशन भी करा चुके हैं। चार वीजा धारक अब भारत में ही बसना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया है।

    इसे भी पढ़ें- Anganwadi Recruitment Scam: वाराणसी में फर्जी प्रमाण पत्रों पर लेखपाल निलंबित, पांच आंगनबाड़ियों को नोटिस

    डॉ. चिनप्पा शिवसिंपि, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था।


    पाकिस्तान के कुल 10 लोग वाराणसी में रह रहे हैं। सभी वीजा पर आए हैं, एजेंसियों ने सबको चिह्नित किया है। सरकार की घोषणा से संबंधी आदेश मिलने पर उसी अनुरूप हम कदम उठाएंगे। -डॉ. चिनप्पा शिवसिंपि, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था।