Pahalgam Attack: वाराणसी में पाकिस्तान के नागरिकों की तलाश कर रही पुलिस, वापस भेजने की चल रही तैयारी
Pahalgam Attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर वाराणसी पुलिस शहर में रह रहे दस पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश कर रही है। इनमें से नौ के पास लांग टर्म वीजा है जबकि एक के पास शार्ट टर्म वीजा है। पुलिस शासनादेश का इंतजार कर रही है जिसके बाद इन नागरिकों को वापस भेजा जाएगा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या किये जाने के बाद भारत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़कर जाने का बयान आने के बाद वाराणसी पुलिस भी पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में जुट गई है। पुलिस से पास मौजूद दस्तावेजों में दस पाकिस्तानी वाराणसी में रह रहे हैं।
इनमें से नौ के पास लांग टर्म वीजा है जबकि एक के पास शार्ट टर्म वीजा है। इनको बाहर करने के लिये पुलिस शासनादेश का इंतजार कर रही है। जैसे ही पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़कर जाने का शासनादेश जारी होगा, इन पाकिस्तानी नागरिकों को काशी छोड़कर जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाराणसी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, मकान किराए पर देने के लिए भी नियम
पहलगाम हमले के बाद देशभर में अलर्ट। जागरण
वाराणसी में पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में खुफिया टीमें भी लगी हुई हैं, जो थानावार जानकारियां जुटाकर पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत करा रही हैं। काशी में अभी तक किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से ठहरने का इनपुट पुलिस को नहीं मिला है, इसके बाद भी खुफिया एजेंसिया लगातार तलाश कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: यूपी से वापस भेजे जाएंगे डेढ़ हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिक, सभी जिलों से जुटाई जा रही जानकारी
वाराणसी में दस पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की सूचना है, जैसे ही कोई शासनादेश जारी होगा, उसके अनुरूप पुलिस कार्रवाई करेगी। वाराणसी में इस समय अवैध रूप से निवास करने वालों की सूचना नहीं है। किसी भी देश का नागरिक वाराणसी में अवैध रूप से नहीं रहने पाये, इसके लिये लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। किरायेदारों का भी सत्यापन कराया जा रहा है ताकि उनकी असलियत पुलिस रिकार्ड में दर्ज हो सके। -मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।