पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाराणसी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, मकान किराए पर देने के लिए भी नियम
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वाराणसी पुलिस सतर्क है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने छुट्टियां रद्द कर दी हैं और बम निरोधक दस्ते को अलर्ट किया है। घाटों रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर गश्त बढ़ाई जा रही है। जनता से संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपरिहार्य कारणों को छोड़कर बाकी सभी छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। बम निरोधक दस्ते के साथ ही एएस-चेक (एंटी सेबोटाज) सेल को भी अलर्ट किया गया है।
घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त के निर्देश
बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिक समेत 26 पर्यटकों की मौत हो गई, साथ ही 20 लोग घायल हुए। इस आतंकी की हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तौएबा हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।
आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम में घटनास्थल का जायजा लिया। दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर CCS की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर मौजूद हैं। वहीं पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौट आए हैं। संभावना है कि वह आज जम्मू-कश्मीर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।