Pahalgam Attack Live Updates: कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी, हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
Jammu and Kashmir Terror Attack LIVE: पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हैं। इस हमले के बाद भारतीय सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं और कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। J&K Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।
हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान कई जगहों पर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
यह सुरक्षा चूक, हम सरकार के साथ- खरगे
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी का ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम मोदी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होता है। तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा चूक कैसे हुई? यह एक सुरक्षा चूक है और सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में तुरंत कार्रवाई नहीं की। हम देश के हित में सरकार के फैसले का समर्थन करेंगे। हम इस घटना की निंदा करते हैं। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश एकजुट है।
जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल (शुक्रवार) को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और पहलगाम आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे।
जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल (शुक्रवार) को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और पहलगाम आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे।
सर्वदलीय बैठक के बाद क्या बोले किरेन रिजिजू
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही और वास्तव में सभी राजनीतिक नेताओं ने सर्वसम्मति से पाकिस्तान के संबंध में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया। बैठक में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता रखेगी और सभी नेताओं ने सरकार द्वारा की जा रही सभी कार्रवाइयों और भविष्य में की जाने वाली सभी कार्रवाइयों के लिए सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।
आतंकवाद पर हम सरकार के साथ- राहुल गांधी
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।
घाटी घूमने गए पर्यटकों को लेकर विशेष विमान पहुंचा मुंबई
महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित विशेष विमान जम्मू-कश्मीर घूमने गए राज्य के पर्यटकों को लेकर मुंबई पहुंचा। ठाणे निवासी मनीष ने कहा कि मैं एक सप्ताह के लिए गया था, लेकिन स्थिति के कारण हम 3 दिन में ही वापस आ गए। मैं अपने परिवार के साथ था और हम डरे हुए थे।
संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद हैं।
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे ये नेता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे हैं।
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, Defence Minister Rajnath Singh arrive at the Parliament Annexe building to attend the all-party meeting. #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/QwPJZIrwI5
— ANI (@ANI) April 24, 2025
कल घाटी पहुंचेंगे सेना प्रमुख
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर भी अलर्ट मोड पर है। इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल यानी 25 अप्रैल श्रीनगर का दौरा करेंगे।
निर्दोष लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन
श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा गया। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में मौन रखा गया। सीएम उमर अब्दुल्ला बोले यह साझा दुख, एकता और अटूट संकल्प का एक गंभीर क्षण है।
भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, लिए 5 बड़े फैसले
भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भी 5 बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध के रूप में माना जाएगा। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते को तत्काल प्रभाव से रोक दिए। पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोक दिया। पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया। पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करने के लिए पहुंचे।
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah leaves from Rashtrapati Bhavan after meeting President Droupadi Murmu pic.twitter.com/Od5YcTzY1a
— ANI (@ANI) April 24, 2025
कई देशों के राजदूत पहुंचे विदेश मंत्रालय के ऑफिस
जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों के राजदूत साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय पहुंचे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पहलगाम हमले के बारे में कई देशों के राजदूतों को जानकारी दी।
इंडोनेशिया ने की आतंकी हमले की निंदा
इंडोनेशिया ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे नागरिकों के खिलाफ एक "जघन्य" कृत्य बताया। भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना हग्निनिंगत्यास कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस तरह के अपराध "अनुचित हैं, चाहे उनका उद्देश्य कुछ भी हो, जब भी, जहां भी और जिसने भी किया गया हो।
पहलगाम हमले के बाद कश्मीरियों के उत्पीड़न पर बोले CM उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों के कथित उत्पीड़न को एक्स पर पोस्ट किया और लिखा जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है, जहां से ये रिपोर्ट आ रही हैं। उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें।
100 महाराष्ट्र पर्यटकों को लेकर एक और उड़ान आज पहुंचेगी मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के नागरिकों को वापस लाने के लिए एक और विशेष उड़ान की व्यवस्था की गई है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट 100 पर्यटकों को लेकर आज मुंबई पहुंचेगी।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट सस्पेंड
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भारत में सस्पेंड कर दिया है। इस एक्शन को डिजिटल स्ट्राइक के रूप में माना जा रहा है।
पहलगाम हमला हमें हमेशा परेशान करेगा: तमिल स्टार सूरी
तमिल सिनेमा के सबसे तेजी से उभरते सितारों में से एक सूरी ने कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले की याद हमेशा ताजा रहेगी। उन्होंने कहा कि वह 26 पीड़ितों के परिवारों को इस दुख से उबरने के लिए शक्ति और सहायता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
ऊधमपुर मुठभेड़ में एक जवान बलिदान
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
मुख्यमंत्री ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा भी होगी शामिल
पहलगाम में आतंकी हमले से उपजे हालात पर चर्चा और प्रदेश में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाए रखने की रणनीति तय करने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। भाजपा भी इस बैठक में शामिल होगी, जिसकी पुष्टि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने की। मुख्यमंत्री ने भाजपा, कांग्रेस, नेकां, माकपा, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को इस बैठक के लिए न्यौता भेजा है।
ऊधमपुर में मुठभेड़ की सूचना
जम्मू प्रांत में जिला ऊधमपुर के अंतर्गत बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
बांडीपोर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के 4 ओवर ग्राउंड वर्कर
उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है।
पीएम पैकेज के कर्मचारी एक सप्ताह WFH करेंगे
पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है, मुख्य शिक्षा अधिकारी, बारामूला, जम्मू-कश्मीर ने आदेश दिया
गुजरात के यतीश और उनके बेटे के शव को लाया गया
पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार के पार्थिव शरीर भावनगर लाए गए।
Pahalgam Attack: होटल मालिकों और दुकानदारों ने मोमबत्ती जलाकर किया विरोध
जम्मू-कश्मीर में होटल मालिकों और दुकानदारों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Pahalgam, J&K | Hotel owners and shopkeepers hold a candle-light protest against the #PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/HpIAkLXQk7
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: जापानी प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा
जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।
Japanese Prime Minister Ishiba condemns the terrorist attack in Pahalgam, Kashmir. pic.twitter.com/KCeZzqF4v1
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: कल बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक
आतंकी हमले से जुड़े हालात पर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं।
An all-party meeting will be convened tomorrow on the terror attack-related situation. Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh are speaking to all parties: Sources#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/2lM6TFxw5H
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: भारत सरकार ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
- सिंधु जल समझौता रोका गया
- भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग बंद
- पाकिस्तानियों का वीजा रद्द
- अटारी बाघा बॉर्डर बंद
- 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी राजनायिक को भारत छोड़ना होगा
Pahalgam Attack Live Updates: आतंकवादियों का सूचना देने पर 20 लाख का इनाम
अनंतनाग पुलिस ने इस कायराना हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
#PahalgamTerroristAttack | Anantnag Police has announced a cash reward of Rs 20 lakh for any information leading to the neutralisation of terrorists involved in this cowardly attack. pic.twitter.com/q1goV0Ckd7
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: CCS की बैठक के बाद आया PM मोदी का रिएक्शन
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के आवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पर चल रही CCS की बैठक खत्म हो गई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की।
In the wake of the terrorist attack in Pahalgam, chaired a meeting of the CCS at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/bZj5gggp5l
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: करीब ढाई घंटे तक चली CCS की बैठक खत्म
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी के आवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पर चल रही CCS की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अजीत डोभाल शामिल रहे।
Pahalgam Attack Live Updates: LG मनोज सिन्हा ने की सुरक्षा समीक्षा की बैठक
पहलगाम में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी वरिष्ठ नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
Srinagar: Jammu and Kashmir Lieutenant Governor, Manoj Sinha, today chaired a security review meeting. The meeting was attended by the Chief Secretary, DGP and all senior civil administration and police officials.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Source: Raj Bhawan) pic.twitter.com/8KGJuPlCrL
Pahalgam Attack Live Updates: कैबिनेट बैठक के बाद क्या बोले मंत्री राणा?
कैबिनेट मीटिंग के बाद, जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा कि कैबिनेट ने इस घटना की निंदा की है। यह बहुत दुखद घटना है। हम पीड़ितों के साथ अपनी संवेदनाएं साझा करते हैं। जैसे ही कानून और व्यवस्था एलजी के अधीन आती है, हम यहां स्थिति को सुधारने में सहायता करेंगे।
#WATCH | Srinagar, J&K: After the cabinet meeting, J&K Minister Javed Ahmed Rana says, "The cabinet has condemned this incident. It is a very sad incident. We share our condolences with the victims. As law and order come under LG, we will support in improving the situation… https://t.co/T3uzjOWmUj pic.twitter.com/jbfJYK7Yti
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: श्रीनगर के लिए रवाना हुए एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य के फंसे हुए लोगों की मदद के लिए श्रीनगर के लिए रवाना हुए।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde leaves for Srinagar, Jammu and Kashmir to help stranded people of the state: Deputy Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Video Source: Deputy Chief Minister's Office)#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Kmqo8qSTin
Pahalgam Attack Live Updates: आतंकी हमले के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुणे में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Maharashtra | Shiv Sena workers hold a protest against #PahalgamTerrorAttack in Pune. pic.twitter.com/JFHonmNmJg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला
Pahalgam Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे। वे यहां कैबिनेट बैठक करेंगे।
#WATCH | Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah arrives at his residence in Srinagar.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
He will hold cabinet meeting here. pic.twitter.com/0eq4vyWWZR
Pahalgam Attack Live Updates: करनाल पहुंचा विनय नरवाल का पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकी हमले में कल शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।
#WATCH | Haryana | The mortal remains of Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terror attack yesterday, being taken for his last rites in Karnal. pic.twitter.com/nFQxDEe3OV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अल्ताफ बुखारी- यह मानवता की हत्या है
पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि यह मानवता की हत्या है। जो लोग शांति के दुश्मन हैं, वे जम्मू-कश्मीर में शांति देखकर कभी खुश नहीं होंगे। हमें इस हमले से सबक लेना चाहिए। जानवरों का कोई धर्म नहीं होता।
#WATCH | Srinagar, J&K | On Pahalgam terror attack, President of Apni Party J&K, Altaf Bukhari says, "This is a murder of humanity. Those who are enemies of peace will never be happy to see peace in Jammu & Kashmir. We must take a lesson from this attack. Beasts have no… pic.twitter.com/a8pmrQO5bT
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: PM मोदी के आवास पर CCS की बैठक शुरू
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत आला अधिकारी मौजूद हैं।
Pahalgam Attack Live Updates: पीएम मोदी के घर पहुंचे राजनाथ सिंह और अमित शाह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह CCS की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे हैं।
#WATCH | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh leaves from his residence and heads to 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence, for a meeting of the Cabinet Committee on Security.#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/jFHe5xNarV
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: घाटी से मेहमानों का जाना दिल दहलाने वाला- सीएम उमर अब्दुल्ला
पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकी हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी से हमारे मेहमानों का जाना देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन साथ ही हम पूरी तरह से समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। जबकि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच NH-44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ा गया है। मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया है ताकि पर्यटक वाहन निकल सकें।
Pahalgam Attack Live Updates: सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और इस सदमे से पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे मेहमान छुट्टियां मनाने के लिए बाहर से आए थे। दुर्भाग्य से, उन्हें ताबूतों में वापस घर भेजा है। सीएम ने कहा कि जैसा कि मैंने सुना है, उसने (आदिल) हमले को रोकने की कोशिश की और शायद बंदूक छीनने की भी कोशिश की, और तभी उसे निशाना बनाया गया। हमें इस परिवार का ख्याल रखना है, हमें उनकी मदद करनी है और मैं उन्हें यह आश्वासन देने के लिए यहां हूं कि सरकार उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे।
J&K Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले पर बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने क्या कहा?
पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों ने मानवता और कश्मीर की आत्मा को मार डाला है। उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है और पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
#WATCH | Jammu: Former J&K BJP President Ravinder Raina says, "... Pakistan and its terrorists have killed humanity and essence of Kashmir... They have committed a great sin and Pakistan will have to pay a heavy price for it..." https://t.co/eDj0TGusuT pic.twitter.com/ed2gL7md0n
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: आतंकियों को खत्म करने का समय आ गया- राजीव शुक्ला
कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कल पहलगाम में हुए हमले ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म करने का समय आ गया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। देश के 140 करोड़ लोग एकजुट होकर आतंकवाद को खत्म करेंगे। वे कायरों की तरह आए और मारे और चले गए। भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आज के आईपीएल मैच में न डीजे बजेगा, न आतिशबाजी होगी और न ही चीयर गर्ल्स होंगी, खिलाड़ी मौन रखकर और काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि देंगे।
#WATCH | Delhi: #PahalgamTerroristAttack | Congress MP and BCCI Vice President Rajeev Shukla says, "Yesterday's attack in Pahalgam has made us think that now the time has come to eliminate terrorists completely. We strongly condemn this... 140 crore people of the country will… pic.twitter.com/yL8090IBLe
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Terror Attack: जल्द ही करारा जवाब मिलेगा- राजनाथ सिंह
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की। जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, "Yesterday, in Pahalgam, targeting a particular religion, terrorists executed a cowardly act, in which we lost many innocent lives... I want to assure the countrymen that the government will take every… pic.twitter.com/VhNHD0kO2E
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: पुलवामा में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | J&K | Locals hold a protest against #PahalgamTerrorAttack in Pulwama. pic.twitter.com/Gmgz1y8eE6
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने दी भावभीनी विदाई
पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी। दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी।
#WATCH | Delhi | Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal's wife bids an emotional farewell to her husband, who was killed in the Pahalgam terror attack
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The couple got married on April 16. pic.twitter.com/KJpLEeyxfJ
Pahalgam Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमला पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है और मेरी गहरी संवेदनाएं इस आतंकवादी कृत्य में मारे गए लोगों के प्रति हैं। यह सरकार हिंदुत्व की बात करती है, और अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं। यदि आतंकवादी लोगों की पहचान देख रहे हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन पैदा हो गया है। पहचान को देखना और फिर किसी को मार देना, यह प्रधानमंत्री के लिए एक संदेश है, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं।
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack | Delhi | Businessman Robert Vadra says, "I feel terrible and my deepest condolences are for the people who have died in this terrorist act...In our country, we see that this government will talk about Hindutva, and the minorities feel… pic.twitter.com/Hi45M88xaK
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: आतंकियों का जारी हुआ स्केच

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज यानी बुधवार को इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इस वीभत्स आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है।
Pahalgam Terrorist Attack Live: आतंकियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी- शिवराज सिंह चौहान
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह देश पर और कश्मीरियत पर हमला है। यह कश्मीरियों के रोजगार पर हमला है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आतंकियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं, हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, हम इस दुख और संकट की घड़ी में उनके साथ हैं।
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerroristAttack, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "It is an attack on the country, Kashmiriyat. It is an attack on the employment of Kashmiris. The culprits will not be spared at any cost, they will get the harshest punishment...We stand with… pic.twitter.com/aBxYgrfv6m
— ANI (@ANI) April 23, 2025
भारी मन से श्रद्धांजलि दी है: अमित शाह
Kashmir Terror Attack LIVE: शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारी मन से पहलगाम आतंकवादी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
एनआईए की टीम हमले वाली जगह पहुंची
J&K Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जगह का दौरा किया।
अमरनाथ यात्रा के लिए अहम है पहलगाम रूट
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack LIVE: अमरनाथ यात्रा के लिए अहम है पहलगाम रूट अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम रूट बेहद महत्वपूर्ण है। इस रूट से गुफा तक पहुंचने में तीन दिन लगते हैं, मगर रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं पड़ती है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
Pahalgam terror attack live: पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर अमित शाह ने कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बैसरन मैदान पहुंचे अमित शाह
Pahalgam terrorist attack live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले के स्थल बैसरन मैदान पहुंचे
रक्षा मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग
Pahalgam Attack News Live: पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल मौजूद हैं।
संजय दत्त और जूनियर एनटीआर समेत कई सेलेब्स ने आतंकी हमले की निंदा की
पहलगाम में हुए क्रूर हत्याओं पर शोक पूरा देश मना रहा है, फिल्मी दुनिया की कई प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है और त्वरित न्याय की मांग की है। अभिनेता संजय दत्त, विक्की कौशल, अनिल कपूर, करण जौहर, तेलुगु के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर समेत फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने इसकी निंदा करते हुए आक्रोश जताया है।
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की और बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शाह ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
व्यापारी संघ ने पर्यटकों की हत्या के खिलाफ किया प्रदर्शन

पहलगाम आतंकियों के द्वारा मारे गए निर्दोश पर्यटकों को लेकर बटमालू व्यापारी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया है।
अमित शाह ने पीड़ितों को अर्पित की श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की
कुछ ही देर में पहलगाम पहुंचेगी NIA की टीम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के अधिकारियों का एक दल जांच करने के लिए कुछ ही देर में पहलगाम के बैसरन में उसे स्थान पर जाएगा, जहां आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाया था।
पहलगाम हमले को लेकर आपातकालीन नंबर जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए आपातकालीन सहायता डेस्क शुरू की है। यह डेस्क चौबीसों घंटे काम करेगी। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले किसी नागरिक का कोई भी परिचित या रिश्तेदार इस समय पहलगाम में घूमने के लिए आया है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है तो इस डेस्क के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए टेलीफोन नंबर 9596777669, 01932225870 और वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किए हैं।
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
राजौरी में आज सभी स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के विभिन्न संघों द्वारा दिए गए बंद के आह्वान के मद्देनजर, जिला राजौरी के सभी सरकारी/निजी स्कूल 23 अप्रैल को बंद रहेंगे। इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी ने आदेश जारी किए हैं।
श्रीनगर लाए गए मृतकों के शव
पहलगाम में मारे गए सभी 27 पर्यटकों के शव श्रीनगर लाए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नई दिल्ली वापस जाने से पहले उनके एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने की भी संभावना है।
कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से घाटी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ ही देर में पहलगाम पहुंचने वाला हैं।
Pahalgam Terror Attack Live राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया।
गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे- शिंदे
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है। यह देशवासियों पर हमला है, यह हिंदुस्तान पर हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने हमला किया है, उन्होंने धर्म पूछकर गोलियां चलाई हैं। अगर उन्होंने चुन-चुनकर लोगों को मारा है तो हमारे जवान भी उन्हें चुन-चुनकर नहीं बल्कि एक साथ मारेंगे और खून का बदला खून से और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा...गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे
#WATCH नवी मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है। यह देशवासियों पर हमला है, यह हिंदुस्तान पर हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने हमला किया है,… pic.twitter.com/LDeNFu9lcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
Pahalgam Attack ओडिशा के निवासी प्रशांत सत्पथी की आतंकी हमले में जान चली गई
ओडिशा के बालासोर निवासी प्रशांत सत्पथी की पहलगाम आतंकी हमले में जान चली गई। मृतक के बड़े भाई सुसंता सत्पथी ने कहा कि हमें दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली...जब हमने टोल-फ्री नंबर पर कॉल किया, तो उन्होंने हमें सिर्फ मेरे छोटे भाई की मौत की सूचना दी। मुझे अपने छोटे भाई की पत्नी या मेरे भतीजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं। अतिरिक्त डीएसपी ने मुझसे संपर्क किया है।
Pahalgam Terror Attack महाराष्ट्र के दिलीप देसले की आतंकी हमले में जान चली गई
महाराष्ट्र के पनवेल निवासी दिलीप देसले की पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान चली गई। भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो दुखद और खौफनाक हमला हुआ है, उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए...न्यू पनवेल में रहने वाले दिलीप देसले की इस गोलीबारी में मृत्यु होने की खबर मिली है।
#WATCH महाराष्ट्र: पनवेल निवासी दिलीप देसले की पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान चली गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में जो दुखद और खौफनाक हमला हुआ है, उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए...न्यू पनवेल में रहने वाले दिलीप देसले की इस गोलीबारी में मृत्यु होने की खबर… pic.twitter.com/hsbH22ZxjQ
सऊदी क्राउन प्रिंस ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस दौरान उन्होंने रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करना है।
अमित शाह आज जाएंगे पहलगाम
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचते ही पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले से उपजे हालात का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में जायजा लिया। वह बुधवार को पहलगाम और बैसरन जाएंगे।
मुसलमान नहीं बोलते ही मार दी गोली
आंखों के सामने पति को गोली मारे जाने के बाद से एशान्या के आंसू नहीं थम रहे दैनिक जागरण से उसने सिसकते हुए बात की। बताया कि वह पूरे परिवार के साथ मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे।
पहलगाम के ऊंचाई वाले मैदान में घुड़सवारी करके गेट तक पहुंचे थे। वहां से करीब 50 मीटर दूरी पर वह, शुभम और बहन शांभवी एक साथ बैठे थे। मम्मी-पापा गेट के पास थे। उसी दौरान एक आतंकी ने आकर पूछा कि मुसलमान हो या हिंदू। वह उसकी बातें समझ नहीं पाईं।
फिर दोबारा पूछा कि मुसलमान हो तो कलमा पढ़ो। उसकी बातों को मजाक समझा और हम लोगों ने कहा कि नहीं भइया हम मुसलमान नहीं हैं।
इतना कहते ही उसने पति को गोली मार दी। आंखों के सामने पति की जान चली गई और वह कुछ नहीं कर सकी। आतंकी उसको भी मार देते, लेकिन बहन और मम्मी-पापा मुझे खींचते हुए नीचे ले गए।
आतंकवादियों की गोलीबारी घटना की ओडिशा के मुख्यमंत्री ने की कड़ी निंदा
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आज दोपहर बाद आतंकवादियों की गोलीबारी घटना की कड़ी निंदा की है। इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिंसा का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। इस हमले में जान गंवाने वालों को मैं अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। ओडिशा सरकार शोक संतप्त लोगों और पीड़ित परिवारों के साथ है।
Pahalgam Terror Attack Live महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें वापस लाने के इंतजामों के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बात की।
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों की भी मौत
पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी समेत 28 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पीएम मोदी ने रद्द किया सऊदी दौरा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर आज रात स्वदेश लौटेंगे।
PM Modi set to cut short his visit to Saudi Arabia and return home tonight in view of terror attack in Kashmir: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों की आई लिस्ट

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए और घायल लोगों की लिस्ट आई है।
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताई संवेदना
पहलगाम हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।
US President Donald Trump posts, "Deeply disturbing news out of Kashmir. The United States stands strong with India against Terrorism. We pray for the souls of those lost, and for the recovery of the injured. Prime Minister Modi, and the incredible people of India, have our full… pic.twitter.com/51HBnnhf0L
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: गृह मंत्री की हाई लेवल बैठक शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे हैं। उन्होंने सभी एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH | Srinagar | Union Home Minister Amit Shah chairs a high-level security meeting with all the agencies following the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/rCSy0tuW2B
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: हमले में बलिदान हुए नौसेना के अधिकारी
कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) छुट्टी पर थे और पहलगाम हमले में बलिदान हो गए। वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।
One Indian Navy Officer, Lieutenant Vinay Narwal (aged 26 years), who was posted in Kochi, has been killed in the Pahalgam attack while he was on leave. He is a native of Haryana and got married on 16 April: Defence Officials
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम जिला अस्पताल के बाहर का दृश्य
पहलगाम जिला अस्पताल के बाहर का दृश्य, जहां आज के आतंकवादी हमले में घायल हुए लोग भर्ती हैं।
#WATCH | Visuals from outside Pahalgam district hospital, where those injured in today's terrorist attack are admitted pic.twitter.com/nZrCrjelzI
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
US Vice President JD Vance tweets, "Usha and I extend our condolences to the victims of the devastating terrorist attack in Pahalgam, India. Over the past few days, we have been overcome with the beauty of this country and its people. Our thoughts and prayers are with them as… pic.twitter.com/k3vEuXGQqG
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack: CM उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को दी हमले की जानकारी
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
#WATCH | Srinagar | J&K CM Omar Abdullah briefs Union Home Minister Amit Shah over Pahalgam terrorist attack. LG Manoj Sinha and other high-level officials also present. pic.twitter.com/bxgkiVRmW0
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: लोगों ने मोमबत्ती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया मक्का मार्केट के महासचिव फैयाज अहमद भट्ट ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं।
#WATCH |J&K | Locals in Srinagar hold candlelight protest against Pahalgam terror attack on tourists
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Fayaz Ahmad Bhatt, General Secy, Mecca Market says, " We condemn this attack against humanity." pic.twitter.com/vpKarO6lz4
Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंचे। हवाई अड्डे पर सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah reaches Srinagar to hold a high-level meeting in the wake of the terrorist attack on tourists in Pahalgam. CM Omar Abdullah receives him at the airport. pic.twitter.com/5KBhhUZ91W
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गए हैं।
Union Home Minister Amit Shah reaches J&K's Srinagar to hold a high-level meeting in the wake of the terrorist attack on tourists in Pahalgam pic.twitter.com/OgKSliEVeW
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack:यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास यात्रा को रोकने का प्रयास- फडणवीस
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं। यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था। हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है। गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच रहे हैं, और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Mumbai: On Pahalgam terror attack, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "We condemn this attack... This attack was attempted at stopping J&K's journey towards development... Our Prime Minister has taken cognisance. Home Minister Amit Shah is reaching there, and strict… pic.twitter.com/q5Uq3fXX5R
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: इजराइज दूतावास के प्रवक्ता ने जताया दुख
पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत में इजरायल दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुट है।
#WATCH | On Pahalgam terrorist attack, Guy Nir, Spokesperson of Israel Embassy in India, says, "Deeply saddened by the heinous terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu & Kashmir. My thoughts are with the victims and their families. Israel stands united with India in the fight… pic.twitter.com/TiDUqXOEMT
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: गुलाम नबी आजाद ने हमले की निंदा की
जम्मू डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। आजाद ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आजाद ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने और पीड़ितों के परिवारों को व्यापक मदद देने पर जोर दिया।
Pahalgam Terror Attack Live Updates: हिंदू संगठनों ने जम्मू बंद का किया आह्वान
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार शाम को शहर के सलाथिया चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने धार रोड पर धरना देकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनी है तब से ही हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। शाम करीब सात बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर धार रोड पर धरना देकर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बुधवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है।
Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर पहुंचेंगे उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच रहे हैं। उन्हें स्थानीय कमांडरों द्वारा कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। वे एक कॉन्फ्रेंस के लिए नई दिल्ली में थे।
Northern Army Commander Lt Gen MV Suchendra Kumar is rushing to J&K's Srinagar from New Delhi. He will be briefed by local formation commanders on the present security situation in Kashmir Valley. He was in New Delhi for a conference: Defence sources
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: प्रशासन ने मदद के लिए शुरू की हेल्पडेस्क
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम आतंकी हमले से उपजे हालात में पुलिस नियंत्रण कक्ष में पर्यटकों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क शुरू कर दी है। यह 24 घंटे बहाल रहेगी। जिला एसएसपी अनंतनाग के अनुसार, हेल्पडेस्क के टेलीफोन नंबर- 9596777669, 01932225870 हैं। इनके अलावा एक व्हॉट्सएप नंबर: 9419051940 है। इन नंबरों पर पर्यटक संपर्क कर, आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम के लिए रवाना हुए सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला अपने आवास से पहलगाम के लिए रवाना हुए। पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की। कई पर्यटकों के मारे जाने की खबर है।
#WATCH | Srinagar: J&K CM Omar Abdullah leaves from his residence as he departs for Pahalgam.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Terrorists opened fire on tourists in Pahalgam's Baisaran earlier today. Several tourists are feared dead. pic.twitter.com/A4CHPOro6u
Pahalgam Terror Attack Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने व्यक्त की संवेदना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि आतंकवादी हमला दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आंतकी हमले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2025
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंक के खिलाफ पूरा देश…
Pahalgam Attack News: विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Condemn the cowardly terror attack in Pahalgam. Our thoughts are with the families of the victims. Pray for the speedy recovery of the injured." pic.twitter.com/O4fCV7rk2p
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम में भावनगर के पर्यटक घायल
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए है। वहीं गुजरात के भावनगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार बंसल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में भावनगर निवासी विनोद भट घायल हो गए हैं।
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat | Pahalgam terror attack on tourists | District Magistrate Bhavnagar, Manish Kumar Bansal says, "There has been a terror attack in Pahalgam and Vinod Bhat, a resident of Bhavnagar has been injured..." pic.twitter.com/b8nuPrf67S
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम के लिए रवाना हुए अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर के लिए रवाना होने के लिए आवास से निकले।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah departs from his residence as he leaves for Srinagar in the wake of #PahalgamTerrorAttack https://t.co/2PAybc6FQs pic.twitter.com/VvmD9g1gOs
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम हमले में कर्नाटक के लोग भी शामिल
पहलगाम आतंकवादी हमले पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि इस के पीड़ितों में कन्नड़ लोग भी शामिल हैं।
"Kannadigas are among the victims of this shocking incident," says Karnataka CM Siddaramaiah on Pahalgam terrorist attack pic.twitter.com/tcuMyUXtXB
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Pahalgam Attack News: आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा- अमित शाह
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।