Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में पुलिस ने ड्रोन की मदद से नशा तस्कर भाई को किया गिरफ्तार, हरियाणा की शराब और ड्रग्स बरामद

    Updated: Sun, 04 May 2025 09:40 AM (IST)

    वाराणसी के सरकारीपुरा में पुलिस ने देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा नामक दो कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में हरियाणा की शराब गांजा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंडुवाडीह में ड्रोन से निगरानी में मकान में पुरुष की मौजूदगी के बारे में हुई जानकारी : स्रोत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत सरकारीपुरा में काशी जोन की पुलिस ने सगे भाई देवेंद्र मिश्रा व महेंद्र मिश्रा के घर शनिवार को दबिश दी तो हरियाणा की शराब, गांजा, कोकीन आदि नशे की सामग्री बरामद हुई।

    एडीसीपी काशी जोन एक दिन पूर्व चेतगंज पुलिस के हत्थे चढ़े चंदौली के युवक अनिकेत चौहान से पूछताछ के बाद दबिश देने पहुचे थे। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाई कुख्यात नशा तस्कर हैं, जिन्हें एसटीएफ, रोहनिया पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों भाइयों की इतनी कारस्तानी के बाद भी मंडुवाडीह पुलिस निगरानी न करना बड़ा सवाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी सरवणन टी ने बाताया कि छापेमारी ऑपरेशन चक्रव्यूह में गिरफ्तार अनिकेत चौहान के मुताबिक गिरफ्तार दोनों भाई की जड़े पूर्वांचल में फैली हुईं है। सरकारीपुरा में पुलिस छापेमारी की तो कुख्यात तस्कर देवेंद्र मिश्रा व महेंद्र मिश्रा ने पुलिस को अरदब में लेने की कोशिश करने को छत से शीशियां फेकी।

    मंडुवाडीह सरकारीपूरा में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: महादेव के शहर में शराबियों ने मचाया उत्पात, रोकने पहुंची पुलिस पर हमला; इंस्पेक्टर समेत दो गंभीर

    पुलिस घर में घुसना चाही तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ड्रोन से मकान के अंदर की गतविधि जानने की कोशिश की तो हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब, देसी तमंचा, भांग, गांजा व कोकीन की बरामदगी हुई। एडीसीपी ने बताया कि आरोपितों के चौक समेत कई जगह मकान है। एक-एक जगह छापेमारी के बाद ही नशे के कारोबारियों की जड़ें पता चल पाएंगी।

    खुद को होटल व्यवसायी बताता, पुलिस से भी थी यारी

    स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई खुद को होटल व साड़ी कारोबारी बताते थे। खास बात यह कि सरकारीपुरा में मिश्रा फैमिली नहीं रहती। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाइयों के पास कई प्रापर्टी हैं। दोनों भाइयों का काम नशे के व्यापार में नए लड़कों को जोड़ना था। कोड वर्ड में नशे का सामान एक से दूसरी जगह भेजते थे। छापे की कार्रवाई में लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की नशे की सामग्री, देशी तमंचा पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

    मंडुवाडीह सरकारीपूरा में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। जागरण


    इसे भी पढ़ें- 128 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, सरकार ने पद्मश्री से किया था सम्मानित

    छापेमारी में रहे मौजूद

    एडीसीपी टी सरवणन, एसीपी गौरव कुमार, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा व इंस्पेक्टर मंडुवाडीह भरत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।