Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महादेव के शहर में शराबियों ने मचाया उत्पात, रोकने पहुंची पुलिस पर हमला; इंस्पेक्टर समेत दो गंभीर

    Updated: Fri, 02 May 2025 09:19 AM (IST)

    वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में शराबियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें इंस्पेक्टर राजू सिंह और एक स्थानीय नागरिक अविनाश सेठ घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शराबियों का पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर समेत दो गंभीर, एक गिरफ्तार

    जागरण संवाद सहयोगी वाराणसी। शराबियों ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस टीम पर बुधवार रात ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। पुलिसकर्मी बचाव करते हुए शराबियों को दबोचने की कोशिश में जुटे थे, लेकिन पथराव में इंस्पेक्टर राजू सिंह व स्थानीय अविनाश सेठ घायल हो गए। हमले में गंभीर घायल दोनों जन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल दोनों घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिसकर्मी मौके आनंदपुरी कालोनी निवासी विशाल जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस दो नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    पुलिस टीम रात में पहड़िया चौराहे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने निकली थी। उसी समय सूचना मिली कि अशोक बिहार फेज-2 के पास कुछ युवक शराब पीकर आपस में गाली-गलौच कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी युवक शराब के नशे में धुत थे।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    इसे भी पढ़ें- वाराणसी में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार ने मां-बेटे को कुचला, मासूम की मौत; मचा हड़कंप

    पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो युवकों ने पथराव कर दिया। स्थानीय व्यक्ति अविनाश सेठ ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। पुलिस के हत्थे चढ़े अविनाश ने गोलू पटेल समेत करीब सात अज्ञात लोगों के नाम बताए।

    पुलिस सरकारी कार्य में बाधा, हमला समेत सात गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र में इन दिनों शाम ढलते ही शराबियों की उत्पात लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगता है।

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी से गाजियाबाद के लिए शुरू हो गई दो सीधी विमान सेवा, पढ़िए कितना लगेगा टिकट खर्च