Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार ने मां-बेटे काे कुचला, मासूम की मौत; मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Fri, 02 May 2025 08:49 AM (IST)

    चौबेपुर में एक दर्दनाक हादसे में शाहपुर निवासी रानी देवी अपने बेटे शिवम को स्कूल बस में बैठाने जा रही थीं तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनियंत्रित कार ने मां-बेटे काे कुचला। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, चौबेपुर। शाहपुर निवासी अच्छेलाल राजभर की पत्नी रानी देवी (35 वर्ष) अपने बच्चे को सुबह शाहपुर हाइवे पर स्कूल बस में बैठाने के लिए घर से निकली थीं। अचानक तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर मां और उसके मासूम बच्चे को कुचलते हुए गड्ढे में पलट गई। इस घटना में 12 वर्षीय मासूम शिवम की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल मां का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना में घायल मां और उसके बेटे को एंबुलेंस से पहले नरपतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां पर डाक्टरों ने घायल 12 वर्षीय शिवम को मृत घोषित कर दिया। साथ ही दुर्घटना में घायल रानी देवी का ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

    शाहपुर सड़क दुर्घटना में मृत शिवम व घायल रानी देवी की फाइल फोटो


    शाहपुर गांव के निवासी अच्छेलाल राजभर की पत्नी रानी देवी अपने मझले पुत्र शिवम जो चौबेपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-छह में पढ़ता है, उसे वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर बस पर बैठाने गई थीं। अभी रानी देवी बस का इंतजार कर ही रही थी कि अचानक से तेज रफ्तार आ रही कार ने रानी देवी और उनके बेटे को कुचल दिया। इसके बाद कुछ दूर जाने के बाद कार गड्ढे में पलट गई।

    इसे भी पढ़ें- UP News: वाराणसी से गाजियाबाद के लिए शुरू हो गई दो सीधी विमान सेवा, पढ़िए कितना लगेगा टिकट खर्च

    इस दुर्घटना में कार चालक अविनाश पुत्र मृत्युंजय, उनकी पत्नी मीना सिंह और पुत्र प्रखर को भी चोट आई है। इनका किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कार का नंबर 10 बीआर 01 बीई-1530 है।

    इसे भी पढ़ें- Railway News: खत्म होगी ट्रेनों में पानी की किल्लत, छह मिनट में भरेगी 48 हजार लीटर की टंकी