UP News: वाराणसी से गाजियाबाद के लिए शुरू हो गई दो सीधी विमान सेवा, पढ़िए कितना लगेगा टिकट खर्च
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। विमान का किराया लगभग साढ़े तीन हजार रुपये है। इस सेवा से दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। वाराणसी से दिल्ली के बीच इस समय प्रतिदिन आठ विमान संचालित होते हैं।

संवाद सूत्र जागरण बाबतपुर। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आइएक्स 2978 ने सुबह 11.05 बजे एक घंटे की देरी से दोपहर 12.05 बजे 120 यात्रियों को लेकर उड़ान भरा।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर दोपहर एक बजे लैंड हुआ। यही विमान आइ एक्स 2979 बन कर गाजियाबाद से दोपहर 1:35 बजे उड़ान भर कर 150 यात्रियों को लेकर दोपहर 3:10 बजे वाराणसी आया।
इसी प्रकार एयर इंडिया एक्सप्रेस का दूसरा विमान आइएक्स 1187 शाम 7:25 बजे गाजियाबाद से उड़ान भरकर रात नौ बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर 170 यात्रियों को लेकर आया। यही विमान आइएक्स 1203 बनकर रात 9:30 बजे 80 यात्रियों को लेकर उड़ान भरा और रात 11:05 बजे गाजियाबाद पहुंचा। विमान का एक तरफ़ का किराया लगभग साढ़े तीन हजार रुपये है। हालांकि फ्लेक्सी फेयर होने के कारण यह घटता या बढ़ता रहता है।
इसे भी पढ़ें- Railway News: खत्म होगी ट्रेनों में पानी की किल्लत, छह मिनट में भरेगी 48 हजार लीटर की टंकी
वाराणसी से दिल्ली के बीच इस समय प्रतिदिन आठ विमान संचालित होते हैं। दिल्ली जाने वाले यात्री अब इन दोनों विमानों से भी जा सकेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।
हिंडन एयरपोर्ट से इस समय ज्यादातर विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के हैं जो बेंगलुरू, भुवनेश्वर, कोलकाता, गोवा व चेन्नई के बीच संचालित होते हैं। इसके अलावा फ्लाई बिग पंजाब के भटिंडा और लुधियाना के बीच उड़ान योजना के तहत संचालित होती है। स्टार एयरलाइंस भी यहां से किशनगढ़, नांदेड़ व आदमपुर के बीच संचालित होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।