Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में तैयार होगी 33 केवी की पांच नई लाइन, अगले साल नहीं लगेगा गर्मी का करंट

    वाराणसी में 2025-26 के बिजनेस प्लान के तहत 25.32 करोड़ रुपये के 65 कार्य स्वीकृत हुए हैं। इनमें 33 केवी की पांच और 11 केवी की 16 नई लाइनें डाली जाएंगी। साथ ही लगभग 7.38 करोड़ रुपये में विद्युत सुरक्षा के कार्य होंगे। इस योजना से वाराणसी की बिजली व्यवस्था और भी बेहतर हो जाएगी।

    By Mukesh Chandra Srivastava Edited By: Abhishek sharma Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वांचल में 824 करोड़ की लागत से कार्य किया जाएगा।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। काशी सहित पूर्वांचल की बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए तमाम योजनाएं चल रही है। वाराणसी में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस- रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के माडर्नाइजेशन के साथ ही सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (स्काडा) स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के तहत भी कई कार्य किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंअरे बाप रे! जल्‍दी से आइए, बचाइए हमको, बनारस बार में एफआइआर कर रहे हैं, देखें वीड‍ियो...

    अब 2025-26 के बिजनेस प्लान की भी स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत जिले में 25.32 करोड़ में 65 कार्य किए जाएंगे, जिसमें 33 केवी की पांच व 11 केवी की 16 नई लाइन डाली जाएगी। इसके साथ ही लगभग 7.38 करोड़ रुपये में विद्युत सुरक्षा के कार्य होंगे। इसके बाद काशी की बिजली व्यवस्था और भी बेहतर हो जाएगी। वाराणसी के साथ ही बिजनेस प्लान के तहत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े 21 जिलों में लगभग 824 करोड़ की लागत से कार्य किया जाएगा। इसकी पावर कारपोरेशन से स्वीकृति मिल गई है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पार्किंग विवाद में शिक्षक को ईंट और लोहे के राड से हमला कर मार डाला

    बिजनेस प्लान का प्रस्ताव जिले की ओर से वाराणसी प्रथम जोन की ओर से पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम को भेजा गया था। वहीं अन्य सभी जिलों से एकत्रित कर पूर्वांचल डिस्काम ने पावर कारपोरेशन को भेजा था। स्वीकृति के बाद अब स्थानीय इंजीनियर जरूरत के अनुसार काम शुरू करा सकेंगे। इस प्लान से संबंधित जिलों में विद्युत संबंधित कार्य किया जाएगा। ताकि विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो सके।

    यह भी पढ़ें वाराणसी के दुर्गाकुंड इमामबाड़ा मामले में मुस्लिम पक्ष संग प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, न‍िकला यह हल

    नगरीय विद्युत निर्माण खंड द्वितीय क्षेत्र की ही बात की जाए तो यहां पर पन्नालाल पार्क विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में 33 केवी के 3.5 किलोमीटर तार डाक्ट से पैंथर कंडक्टर में बदले जाएंगे। खंड के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि कैंट उपकेंद्र से कोईलहवा उपकेंद्र के बीच 33केवी की दो किलोमीटर तक नई लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा 11 केवी की भी तीन लाइन पड़ेगी। वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (तकनीक) जितेंद्र नलवाया बताते हैं कि बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत पूर्वांचल में 824 करोड़ राशि से 9995 कार्य किए जाएंगे। बताया कि जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में जेल से छूटते ही रौनक अली ने फ‍िर से हिंदू किशोरी का कर ल‍ि‍या अपहरण

    वाराणसी प्रथम जोन, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता राकेश कुमार पांडेय बताते है कि वाराणसी जिले में भी बिजनेस प्लान के तहत 65 कार्य किए जाएंगे। इसके लिए 25.32 करोड़ राशि स्वीकृत हुई है। इसके तहत नई लाइन डाली जानी है और सुरक्षा के भी कार्य किए जाएंगे। इसमें 11 केवी के 16 कार्य व 33 केवी के पांच कार्य होंगे। साथ ही 7.38 करोड़ में 44 प्रोटेक्शन के भी कार्य होंगे।

    यह भी पढ़ें सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्‍पताल में मौत, देखें वीड‍ियो...