वाराणसी में पति ने पत्नी और मोहम्मद अफजल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'मतांतरण में हैं लिप्त'
वाराणसी के चौबेपुर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और प्रयागराज निवासी मोहम्मद अफजल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को अफजल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। उसने यह भी आरोप लगाया कि अफजल हिन्दू महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

जागरण संवाददाता, (चौबेपुर) वाराणसी। हिंंदू महिला से विवाहेतर संबंध रखने का आरोपित मोहम्मद अफजल नाम के युवक को रंगे हाथों पकड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक हिंंदू महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर मतांतरण जैसे कार्यों में भी लिप्त था। पुलिस ने आरोपित की हिरासत में लिया है।
बड़ागांव क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना चौबेपुर व पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी और प्रयागराज निवासी मोहम्मद अफजल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी का आरोप है कि उसकी पत्नी गलत संगत में पड़ चुकी है और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मोहम्मद अफजल के संपर्क में आकर लगातार महीनों तक घर से गायब रहती थी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में खतरा निशान से ऊपर बह रहीं गंगा, गलियों में नाव बनी सहारा तो शवदाह के लिए इंतजार
पीड़ित ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई 2025 को सुबह के समय उसने अपनी पत्नी को मोहम्मद अफजल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में अपने ही घर में पकड़ लिया। घटना के समय उसी कमरे में उसकी 16 वर्षीय पुत्री भी सोई हुई थी। मौके की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मोहम्मद अफजल को हिरासत में लेकर चौकी कैथी भेजा, वहीं पत्नी से एक लिखित तहरीर भी ली गई।
यह भी पढ़ें : INSTAGRAM पर प्रेमिका को डराने के लिए आत्महत्या की डाली पोस्ट, META से मिली जानकारी पर पुलिस ने सिखाया सबक
प्रार्थी का कहना है कि मोहम्मद अफजल पहले खुद को हिन्दू और रिश्तेदार बताता रहा, लेकिन बाद में उसने खुद को मुस्लिम बताते हुए अपना नाम मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद सबीर निवासी ग्राम कवीलद्दीनपुर, भोपतपुर, थाना उतरांव, प्रयागराज का निवासी बताया है। प्रार्थी और उसके रिश्तेदारों द्वारा देखे गए मोबाइल में दोनों के कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। पीड़ित पति ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त अफजल और पत्नी किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो हिन्दू महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने जैसे कार्यों में लिप्त हैं।
यह भी पढ़ें : Flood in Kashi : 'शाम की दवाई' नाव से मंगाई, गंगा माई ने दी चुनौती तो बनारसियों ने निकाला जुगाड़
उसने अपने व परिवार के जान-माल को खतरा बताते हुए आशंका जताई है कि ये दोनों मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश कर सकते हैं। प्रार्थी ने पुलिस से मांग की है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए और आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वहीं अपनी जान माल की सुरक्षा को देखते हुए पीड़ित अपने भाई के यहां रह रहा है। जबकि पत्नी निजी आवास में ही निवास कर रही है। वहीं पुलिस प्रकरण को संज्ञान लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।