वाराणसी के चोलापुर में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की, देखें वीडियो...
वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के खरदहा गांव में एक 10 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की। बच्चे का आकार बड़ा होने के कारण अजगर उसे पूरा निगल नहीं पाया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर के करीब अब चुनौतियां सिर उठा रही हैं। जंगल से आने वाली चुनौतियों से अब शहर के लोग भी परेशान हो चले हैं। कुछ ऐसा ही मामला हुआ है चोलापुर क्षेत्र में जहां पर एक 10 फीट लंबे अजगर ने नीलगाय के बच्चे को पूरा निगलने की कोशिश की।
वीडियो देखें :
#Varanasi के चोलापुर में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की, जिसने भी देखा वह दंग रह गया। pic.twitter.com/DNNgL50PBx
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 3, 2025
हालांकि जगह के आकार के सापेक्ष नीलगाय के बच्चे का आकार कुछ बड़ा होने की वजह से वह पूरी तरह से उसे निगल नहीं सका और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को इस बाबत सूचना देकर उनको सौंप दिया।
यह भी देखें : वाराणसी में 13 साल की हिंदू बच्ची का मौलवी ने करा दिया निकाह, थाने में किया उठक-बैठक, वकीलों ने भी पीटा
इंटरनेट मीडिया पर इस बाबत प्रसारित हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विशालकाय अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना देकर सौंप दिया गया है। पूरा मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के खरदहा गांव का है। जहां पर अजगर के नीलगाय के बच्चे को निगलने की जानकारी होने के बाद गांव भर में चर्चा होने लगी। वहीं देखते ही देखते मौके पर लोगों की काफी भीड़ भी लग गई।
चोलापुर थाना क्षेत्र के खरदहां गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब किसान ने बगीचे में अजगर को नीलगाय के नवजात बच्चे को निगलते हुए देखा। किसान नंदन सिंह ने इसकी जानकारी आस पास के ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
यह भी देखें : IIT BHU में पीसी राय हास्टल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु, देर रात तक की थी पढ़ाई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया, वन कर्मियों ने करीब दस फीट लंबे अजगर को कब्जे में ले लिया। हालांकि, तब तक नीलगाय के बच्चे की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का अनुमान है कि नीलगाय ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था, अजगर ने उसके आधे शरीर को निगल भी लिया था। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।