Railway News: गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित आठ जोड़ी ट्रेनें रद्द
उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण के चलते गोरखपुर रूट पर चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। चौरीचौरा एक् ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण, वाराणसी। चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित गोरखपुर रूट पर संचालित आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों को प्रभावित रहेगा। डोमिनगढ़- गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन निर्माण के लिए 12 अप्रैल से तीन मई तक ब्लाक लिया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल से छह मई तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14 अप्रैल से चार मई तक गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 14 अप्रैल से तीन मई तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
14, 16, 21, 23, 28 और 30 अप्रैल को प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 17, 24 अप्रैल और एक मई को पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस और 19, 26 अप्रैल और तीन मई को गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 21 और 28 अप्रैल को गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस और 22 तथा 29 अप्रैल को शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी आज काशी को देंगे 3,884 करोड़ की सौगात, 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
.jpg)
तीसरी लाइन निर्माण के कारण रास्ता किया गया ब्लॉक। जागरण
26 अप्रैल से तीन मई तक गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस और 27 अप्रैल से 4 मई तक कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 25 अप्रैल और तीन मई को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस तथा 27 व पांच मई को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 27 अप्रैल से तीन मई तक एलटीटी-गोरखपुर काशी दादर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में मौसम का मिजाज बदला, बारिश और आंधी से ठंड का अहसास; 10 डिग्री गिरा पारा
इन गाड़ियों का रहेगा डायवर्जन:
12 अप्रैल से तीन मई तक अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी- औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी। इसके अलावा अलग-अलग तिथियों में लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंट आएगी और यहां से रवाना भी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।