PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज काशी को देंगे 3,884 करोड़ की सौगात, 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
PM Narendra Modi Varanasi Visit | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। अपने 50वें काशी दौरे में पीएम राजातालाब के मेंहद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। PM Narendra Modi Varanasi Visit | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। अपने 50वें काशी दौरे में पीएम राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ढाई घंटे के प्रवास में 3,884.18 करोड़ की 44 परियोजनाएं काशी को समर्पित करेंगे। इसमें 1629.13 करोड़ की लागत की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 25 का शिलान्यास करेंगे। इसमें बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एनएच पर अंडरपास टनल, यूनिटी माल समेत कुल 2,255.05 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम देंगे आयुष्मान कार्ड
इसके अलावा प्रधानमंत्री तीन जीआइ उत्पादों का प्रमाण पत्र और 70 प्लस आयुवर्ग के तीन बुजुर्गों को मंच से ही आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे। बनास डेरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को आनलाइन 106 करोड़ रुपये बोनस ट्रांसफर करेंगे।
.jpg)
वाराणसी के बाद ग्वालियर जाएंगे पीएम मोदी
प्रोटोकाल के अनुसार, पीएम सुबह लगभग दस बजे लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद पीएम हेलीकॉप्टर से राजातालाब के मेंहदीगंज में बने हेलीपैड आएंगे और कार से जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा व लोकार्पण-शिलान्यास के बाद पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।