Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 01:31 PM (IST)

    वाराणसी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। अदलपुरा से देवी दर्शन कर लौट रहे पिता पुत्र और भतीजे की ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से मौत हो गई। हादसा हरहुआ रामेश्वर पंचकोशी मार्ग से निकली लिंक अवसानपुर सड़क पर हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को निकाला।

    Hero Image
    सड़क हादसे से जिले में हड़कंप मच गया। जागरण

    संवाद सहयोगी, हरहुआ। Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अदलपुरा से देवी दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के पिता, पुत्र और भतीजे की मौत हो गई। लिंक मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ। राहगीरों को हादसे की भनक लगी तब पहले ग्रामीण फिर पुलिस को सूचना दी जा सकी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरहुआ पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को निकालकर बीएचूय के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां सभी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की भनक लगते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। परिवारीजन के करुण क्रंदन से लोगों की आंखें नम हो गईं।

    बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ चौकी क्षेत्र के औसानपुर गांव निवासी 62 वर्षीय रामदुलार उर्फ भोनू ने शुक्रवार को ही सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर से कोई दूसरा कार्य करने से पूर्व रामदुलार अपने 45 वर्षीय भतीजा विनोद और 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश को साथ लेकर ट्रैक्टर से अदलपुरा देवी धाम दर्शन करने गए थे।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi News: महाकुंभ से लौट रहे ससुर-दामाद की सड़क हादसे में मौत, खड़ी इलेक्ट्रिक बस में घुसी कार

    वहां से देर रात लौटने के दौरान हरहुआ रामेश्वर पंचकोशी मार्ग से निकली लिंक अवसानपुर सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ तो बिरजू पाल के खेत में पहुंच पलट गया। हादसे में पिता, पुत्र और भतीजा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसा अवसानपुर गांव के निकट बने गेट के अंदर दो सौ मीटर जाने पर हुआ, जहां से तीनों मृतकों का घर कुछ दूर ही रह गया था।

    सड़क हादसे में तीन की मौत। जागरण


    गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने तीनों मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एहतियातन तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन देर हो चुकी थी।

    इसे भी पढ़ें- राजेंद्र फैमिली मर्डर: 400 घंटे की फुटेज और दो हजार मोबाइल नंबरों की निगरानी से पकड़ा गया कातिल, ऐसे देता था पुलिस को गच्चा

    एसओ अतुल सिंह को मौके पर भेजा गया था। उधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार बेहद गरीब है। मजदूरी करके ही परिवार का जीवन यापन करते थे। मृतक ओमप्रकाश को चार पुत्र एक पुत्री तो विनोद को दो पुत्र और दो पुत्री थी।