Varanasi News: महाकुंभ से लौट रहे ससुर-दामाद की सड़क हादसे में मौत, खड़ी इलेक्ट्रिक बस में घुसी कार
वाराणसी में Maha Kumbh से लौट रहे एक परिवार की कार हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस से टकरा गई जिससे ससुर और दामाद की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हैं। हादसा राजातालाब के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हुआ। मृतकों की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह और उनके दामाद अमरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। अमरेंद्र भाजपा के ब्लाक अध्यक्ष थे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर गुरुवार को सुबह 7 बजे प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ जी का दर्शन के लिए जा रहे कार हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस के पीछे घुस गई। जिसके दौरान कार सवार बेगू सराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उम्र 90 वर्ष तथा सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह उम्र 62 वर्ष सहित दो लोगों की मौत हो गई।
मृतक दोनों आपस में ससुर व दामाद थे तथा प्रवीण कुमार सिंह 60 वर्ष उनकी पत्नी सुषमा सिंह 54 वर्ष तथा बहन विभा 56 वर्ष सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ,चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय तथा एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा व हाईवे पेट्रोलिंग के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल देवेंद्र प्रताप तथा अमरेंद्र सिंह को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर उक्त दोनों घायलों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा बाकी गंभीर रूप से घायल प्रवीण कुमार सिंह तथा सुषमा देवी व विभा को रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें- काशी विद्यापीठ ने 15 फरवरी तक की समस्त परीक्षाएं की स्थगित, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला
घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपने पिता देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पत्नी सुषमा देवी तथा बहन विभा व जीजा अमरेंद्र के साथ फोर व्हीलर डटसन कार द्वारा घर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे वहां से स्नान करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मृतक अमरेंद्र सिंह भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: छह माह में करें कुंभ अध्ययन का सर्टिफिकेट कोर्स, रहस्य और परंपराओं की मिलेगी खास जानकारी
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
चोलापुर थाना के दानगंज चौकी अंतर्गत तरांव ग्राम स्थित हाइबे सड़क पर गुरुवार शाम को रोडवेज बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ तेज रफ्तार में जा रही रोडवेज बस पीछे से बाइक को टक्कर मार दिया, बाइक पर सवार चोलापुर के सुआरी ग्राम निवासीगण कार्तिक सिंह (16) पुत्र राजेश सिंह , शेष यादव (16) पुत्र राजेंद्र यादव, अंश यादव (17) पुत्र राजेंद्र यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर ले गये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।