Varanasi News: छह माह में करें कुंभ अध्ययन का सर्टिफिकेट कोर्स, रहस्य और परंपराओं की मिलेगी खास जानकारी
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने महाकुंभ की पौराणिक सामाजिक और आध्यात्मिक महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इंटरमीडिएट पास कोई भी अभ्यर्थी इस कोर्स में 28 फरवरी तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकता है जिसकी फीस महज 500 रुपये है। स्व-अध्ययन के लिए पाठ्य-सामग्री निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी और परीक्षा के बजाय असाइनमेंट जमा करना होगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। महाकुंभ की पौराणिक, सामाजिक और आध्यात्मिक महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (प्रयागराज) ने कुंभ अध्ययन पर छह माह का (सर्टिफिकेट कोर्स) प्रमाण पत्र कोर्स शुरू किया है। इंटरमीडिएट पास कोई भी अभ्यर्थी इस कोर्स में 28 फरवरी तक ऑनलाइन प्रवेश ले सकता है। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
खास बात यह है कि यह कोर्स महज 500 रुपये में घर बैठे किया जा सकता है और स्व-अध्ययन के लिए पाठ्य-सामग्री निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए परीक्षा भी नहीं देनी है। परीक्षा के स्थान पर सिर्फ असाइनमेंट जमा करना होगा।
पाठ्यक्रम में समाहित रहस्य और परंपराएं
छह माह के इस प्रमाण पत्र कोर्स में कुंभ की पौराणिक महत्ता, सामाजिक समरसता, आस्था, आध्यात्मिक पर्यटन, प्रयाग और गंगा की महिमा जैसे विषय शामिल हैं। साथ ही, माघ मास के महत्व, साधु-संतों एवं अखाड़ों के अमृत स्नान, दर्शनीय स्थलों, धार्मिक प्रवचनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh: 12 मीटर लंबी बस में 42 लोग हो सकेंगे सवार, गंगा पथ पर दौड़ी ये स्पेशल बस
सरकारी योजनाओं और डिजिटल कुंभ का समावेश
पाठ्यक्रम में कुंभ और ज्ञान परंपरा, सरकार के प्रबंधन एवं योजनाओं, साथ ही दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से लोग कुंभ की समृद्ध परंपराओं को गहराई से समझ सकें और इसकी आध्यात्मिक भव्यता से जुड़ सकें।
Maha Kumbh Mela में गंगा स्नान करते श्रद्वालु। -भैरव जायसवाल
जनवरी सत्र के लिए दाखिला जारी
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमाें में जनवरी सत्र के लिए दाखिला जारी है। विश्वविद्यालय के आठ स्नातक, 23 परास्नातक, दस जागरूकता कार्यक्रमों, 22 डिप्लोमा कार्यक्रमों व 48 प्रमाण पत्र स्तर के पाठ्यक्रमों में 28 फरवरी तक घर बैठे आनलाइन दाखिला लिया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को अपना आधार और मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: एनईआर ने 14 दिन में 344 स्पेशल ट्रेन चलाकर बनाया रिकॉर्ड, 31 लाख श्रद्धालुओं को भेजा महाकुंभ
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय समन्वयक प्रो. एसके सिंह ने कहा कि महाकुंभ पर सर्टिफिकेट कोर्स का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के प्रति युवाओं में जागरूकता सामाजिक समरसता की भावना को प्रबल करना है। शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के साथ यह कोर्स कर युवा धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्य भी आत्मसात कर सकेंगे। युवा इस सर्टिफिकेट कोर्स का उपयोग कुंभ गाइड के रूप में भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।