Varanasi News: होटल में ठिकाना बनाकर किशोर से कराते थे मोबाइल चोरी, काम होने के बाद ट्रेन पकड़कर चले जाते थे झारखंड
वाराणसी में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी करने वाले एक किशोर और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी झारखंड के साहिबगंज जि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भीड़ वाली जगहों पर लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के किशोर और उसके दो साथी चेतगंज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पकड़े गए तीनों युवक झारखंड के साहिबगंज निवासी हैं। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह स्वीकारा है। चेतगंज पुलिस ने तीनों चालान कर दिया, जहां से सभी जेल पहुंच गए।
एसीपी चेतंगज गौरव कुमार ने बताया कि झारखंड के जिला साहिबगंज के थाना राजमहल अंतर्गत नया बाजार निवासी योगेंद्र यादव, लाल साहब यादव के साथ एक किशोर गिरफ्तार हुआ है। तीनों शहर के होटल में कमरा लेकर रहते हैं।
योगेंद्र और लाल साहब किशोर के पकड़े जाने पर ढाल बनते हैं। जबकि मोबाइल चोरी का काम किशोर का था। उसके साथी भीड़ का हिस्सा बन बहाने से उसकी मदद करते हुए भगाने की भूमिका निभाते। एक दर्जन मोबाइल हाथ आने के बाद ट्रेन पकड़कर झारखंड चले जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- काशी में बंद मंदिर मिलने से हड़कंप, शंखनाद व हर-हर महादेव के उद्घोघष से मदनपुर का माहौल तनावपूर्ण
मुखबिर ने दिलाई सफलता
चेतगंज थाना के दारोगा शुभेन्दु दीक्षित, अभिषेक कुमार त्रिपाठी, राहुल बरनवाल चौकाघाट और कांस्टेबल किशन गौड़ सोमवार को भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर गैंग मछली मंडी के पास से हाथ आ पाया।
मंदिरों से चुराए गए चांदी संग अभियुक्त बंदी
फूलपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में की गई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से एक किलो से अधिक चांदी बरामद किया गया। बताते चलें कि बीते अक्टूबर में एक रात कुआर बाजार स्थित प्राचीन काली माता मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा माता का मुकुट, मुखौटा, नथूनी व अन्य आभूषण चुरा लिया गया था।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह नौ बजे मुखबिर व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए पुलिस ने घटना में सामने आए फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा बरही निवासी अभियुक्त रमेश सेठ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने मंदिरों से चोरी किए गए आभूषण गलाकर चांदी के चार बार बनाए थे जिसे पुलिस ने बरामद किया। जिसका वजन 1216 ग्राम था। वहीं, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद कर किया।

मंदिरों से चुराए गए चांदी के साथ गिरफ्तार अभियुक्त। जागरण
गिरोह बनाकर देते घटना को अंजाम
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त रमेश सेठ ने बताया कि मेरे ही गांव के राजकुमार बेनवंशी उर्फ जिल्लू, अशोक बनवासी, राजू बनवासी व सोनू का एक गिरोह है। सभी मिलकर मंदिरों में चोरी करते हैं और मौका देखकर कभी कभार घरों में भी हाथ साथ कर लेते हैं।
इन लोगों के द्वारा जो चोरी का सामान यानी आभूषण लाया जाता है उसे मैं और मेरा साथी बंशीलाल गलाकर बार बनाकर अलग-अलग दुकानों और लोगों को बेच देते हैं। जिससे चोरी के सामान का किसी को पता न चल सके। बेचे गए बार से मिले रुपये से हम लोगों का भी काम हो जाता है।
रात में चोरी, दिन में गला देते थे आभूषण
इतना ही नहीं पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के कई मंदिरों में पिछले दो-तीन महीने से ये लोग चोरी करके आभूषण लाते थे। जिसमें कुछ सामान मुझे और कुछ बंशीलाल को देते थे। जिस रात ये सभी चोरी करके सामान लाते थे उसी के अगले दिन हम लोग पूरा सामान जैसे मुकुट, मुखौटा, फरसा आदि गलाकर बार बना देते थे।
बंशीलाल सहित मेरे सभी साथी लगभग पकड़े जा चुके हैं और ये मेरा नाम लेते इसीलिए मंगलवार को सारे सामान को लेकर जौनपुर व सुल्तानपुर बेचने के निकला था तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।