Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर अपर पुलिस आयुक्त से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:13 PM (IST)

    वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस आयुक्त से मिलकर सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ और एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने बताया कि आकाश मिश्रा और सैफरॉन राजेश सिंह ने फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

    Hero Image
    पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर समाजवादी पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। समाजवादी पार्टी वाराणसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी राजेश कुमार सिंह से सुबह 11 बजे उनके कार्यालय में मुलाकात की।

    मुलाकात के दौरान इंटरनेट मीडिया व फेसबुक पर आकाश मिश्रा एवं सैफरॉन राजेश सिंह द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं असंसदीय भाषा का उपयोग करने के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाध‍िकार‍ियों ने इसके साथ ही आरोप‍ितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई न होने की स्‍थ‍ित‍ि में पार्टी की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। 

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में दावों की सड़क पर कात‍िलाना गड्ढे, रिंग रोड पर दंपती की आखि‍रकार ले ली जान

    प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश मिश्रा अपने फेसबुक आईडी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही गाली गलौज भी कर रहा है। लालपुर थाना क्षेत्र का राजेश सिंह भी अपनी फेसबुक से राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करता है।

    इन दोनों के खिलाफ आज अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर अपर पुलिस आयुक्त द्वारा जांचकर कठोर कार्यवाही की बात कही गयी है। कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक रूप से विरोध और अपनी बात को रखने का सबको अधिकार है। लेकिन आप किसी को गाली नहीं दे सकते।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में साइबर ठगों के कॉल सेंटर का चीन में बैठे सरगना संग संबंधों का खुलासा, जानें पूरा प्रकरण

    बताया क‍ि इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। हम लोग अपने नेता के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले को सबक सिखाना जानते हैं। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। हम अपने नेता के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे।

    प्रतिनिधिमंडल में स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, भीष्म नारायण यादव, उमेश प्रधान, आकाश मौर्या, सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, संजय मिश्रा, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, हीरालाल मौर्या, धर्मेंद्र सिंटू, सुनील यादव एडवोकेट व लवकुश पगड़ी आदि लोग शामिल थे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में लाकअप से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश आधी रात को पुलिस मुठभेड़ में जख्मी

    comedy show banner
    comedy show banner