Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएसआइसी अस्पताल में हुआ दाेनों आंखों के नासूर का एक साथ आपरेशन

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    ईएसआइसी अस्पताल वाराणसी की ओर से ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिशुपाल ने इस बाबत बताया कि यह मरीज लगभग पांच वर्षों से आंख में पानी आने सूजन होने अधिक कीचड़ आने के कारण परेशान था। वैसे नेत्र रोग विभाग नाक के रास्ते यह आपरेशन किया जाता है।

    Hero Image
    इस योजना के तहत छात्रों को 1000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलेगी।

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के पांडेयपुर स्थित मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में गुरुवार को पहली बाद दोनों आखों के नासूर का एकसाथ आपरेशन किया गया।कालेज के डीन प्रो. सेल्वाकुमार चेल्लैया व अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रभास राय के निर्देशन में बिना चीरा के दूरबीन विधि से हुए आपरेशन के बाद मरीज सकुशल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिशूपाल ने बताया कि यह मरीज लगभग पांच वर्षों से आंख में पानी आने, सूजन होने, अधिक कीचड़ आने के कारण परेशान था। वैसे नेत्र रोग विभाग नाक के रास्ते यह आपरेशन किया जाता है।

    यह भी पढ़ेंपुलिस की कार्रवाई के खिलाफ वकील शनिवार को न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत, बैठक में ल‍िया फैसला

    वहीं ईएनटी विभाग में दूरबीन विधि से यह आपरेशन हुआ। इस दौरान दोनों आंखों के नासूर व नाक की टेढ़ी हड्डी का आपरेशन हुआ। इस टीम में डा. अनुज, डा. अरुणा, डा. अविनाश, एनेस्थीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डा. निष्ठा, डा. नादिया, डा. चंदन, डा. अभिषेक की अहम भूमिका रही। विभाग में प्रत्येक सप्ताह छह या सात नाक, कान, गला, थायराइड का आपरेशन दूरबीन विधि से किया जा रहा है।

    यह है नासूर : नासूर को डेक्रियोसिस्टाइटिस यानी आंसू की थैली भी कहा जाता है। यह एक पुराना सूजन या संक्रमण से होता है। इसमें आंसू की वाहिनी में लंबे समय तक रूकावट के कारण लगातार आंसू आता है। साथ ही आंखों में जलन व आंखों के कोने के पास सूजन हो जाता है।

    यह भी पढ़ेंबीएचयू दुष्कर्म मामले की पीड़िता के साथी से जिरह जारी, अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को

    जौनपुर ईएसआइसी में सेवानिवृत कर्मचारियों को भी मिले चिकित्सा सुविधा

    ईएसआइसी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल पांडेयपुर में शुक्रवार को उप क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त निदेशक (प्रभारी) संजय कुमार की अध्यक्षता में पेंशनरों की शिकायतों के निवारण के लिए सुविधा समागम का आयोजन किया गया। इसमें 10 पेंशनर एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। उन्होंने चिकित्सा सेवा सहित अन्य परेशानियों को रखा जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने सहानुभूतिपूर्वक सुना और उसी समय त्वरित निवारण किया।

    पेंशनर विनय बहादुर श्रीवास्तव द्वारा जौनपुर ईएसआइसी औषधालय से सेवानिवृत कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि इसके लिए ईएसआइसी मुख्यालय नई दिल्ली से पत्राचार किया जाएगा। मुख्यालय का यह एक अभिनव पहल है जिसका उद्देश्य, निगम को अपनी अमूल्य सेवा देने वाले पूर्व कार्मिकों के सेवानिवृत्ति पश्चात जीवन को सुगम एवं सुखकर बनाना है।

    यह भी पढ़ेंदम हो तो अकेले-अकेले मिलो! इंटरनेट मीडिया पर इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, वकीलों ने भी भरी हुंकार