UP Police Encounter: महादेव के शहर में चेन छीनने वाले बदमाशों ने पुलिस की नाक में किया था दम, ऐसे किया हिसाब चुकता
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां वाराणसी पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश विशाल मौर्या को मुठभेड़ में घायल कर दिया। विशाल के खिलाफ जौनपुर में भी चेन स्नेचिंग का केस दर्ज है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चेन छीनने वाले पल्सर सवार बदमाशों के आतंक से आजिज कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार देर रात बदमाशों से बड़ागांव क्षेत्र के दल्लीपुर नहर के पास हिसाब चुकता किया। आमने-सामने की मुठभेड़ में गोली बाएं पैर में लगने से चोलापुर के मोहर-चमरहा निवासी विशाल मौर्या घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे मंगारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया।
बड़ागांव पुलिस और एसओजी दल्लीपुर नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि काली पल्सर से एक बदमाश उधर से गुजरा। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाएं पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त और डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल चोलापुर के बदमाश विशाल ने बड़ागांव, भेलूपुर और मंडुवाडीह में चेन छीनने की घटना में शामिल था। इसके खिलाफ जौनपुर में भी चेन छीनने का केस दर्ज है।
इसे भी पढ़ें- Lucknow Double Murder: सिपाही ने पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवकों की हत्या, शव देखकर कांप गए थे लोग
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, हेडकांस्टेबल प्रमोद सिंह, चंद्रभान यादव, ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल रमाशंकर यादव, पवन तिवारी, आलोक मौर्य, बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, दारोगा संदीप पांडेय और उनकी टीम मौजूद रही।
घटनास्थल पर डीसीपी प्रमोद कुमार दाएं को जानकारी देते एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र बाएं : स्रोत पुलिस
इन घटनाओं में रहा वांछित
- 22 मार्च बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवां गांव में महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीनी थी।
- 17 मार्च को भेलूपुर में मंत्री रवींद्र जायसवाल के घर के निकट मुन्नी देवी के गले से चेन छीनी थी।
- 21 मार्च को मंडुवाडीह में कुम्हारपुरा फुलवरिया की हीरावती के गले से सोने की चेन छीनी थी।
सिपाही के घर से लाखों की हुई चोरी के मामले में केस दर्ज
करधना गांव में शुक्रवार की रात सिपाही कमलेश के घर से नकदी समेत लाखो रुपए के जेवरात चोरी के मामले में देररात सिपाही के बड़े भाई रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज की।पुलिस की टीम चोरो की तलाश में जुट गई हैं। उत्तर-प्रदेश पुलिस में नियुक्त कमलेश की इस समय गोरखपुर में पोस्टिंग हैं।
इसे भी पढ़ें- UP News: मां फंदे से लटक रही थी, बेटा समझा बना रही रील; सुबह शव देख लगा चिल्लाने
बीते 22 फरवरी को सिपाही की शादी हुई थी। पत्नी खुशबू मायके गयी हैं।भाई रामकुमार प्रयागराज में शिक्षक हैं।इस बीच छत के रास्ते नीचे आंगन में उतरने के बाद कमरे में घुसे चोर दो आलमारी, बाक्स व ड्रेसिंग खोलकर उसमें रखे एक लाख नकदी रुपया समेत सोने का झुमका, कान की बाली, दो चेन, मंगलसूत्र, लाकेट, लवंग, तीन अंगूठी, चांदी का पायल, मीना आदि सामान चुरा ले गए। इस दौरान चोरो ने शिक्षक की पत्नी सुमन के दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।