Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Double Murder: सिपाही ने पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवकों की हत्या, शव देखकर कांप गए थे लोग

    यूपी के काकोरी में एक सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा हुआ है। पानखेड़ा गांव के पास दो युवकों की हत्या में एक सिपाही उसकी पत्नी और उनके दोस्तों की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि सिपाही की पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 23 Mar 2025 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ के काकोरी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। जागरण

    जागरण टीम, लखनऊ। काकोरी के पानखेड़ा में बीती शुक्रवार रात बरकता बाद से खुर्रम पुर गांव जाने वाली सड़क पर नगवा पुल के पास पान खेड़ा गांव निवासी रोहित और मनोज की हत्या गांव के पास ही रहने वाले सिपाही ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिश में सिपाही की पत्नी भी शामिल थी। रविवार को पुलिस ने सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल हसियानुमा चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि तेज किशन खेड़ा गांव निवासी सिपाही 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात है।

    2021 में उसकी शादी बरकताबाद निवासी अंकिता से हुई थी। जबकि पान खेड़ा गांव निवासी मनोज, सिपाही महेंद्र, अंकिता शादी के पहले एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ते थे और आपस में परिचित थे।

    इसे भी पढ़ें- Lucknow Murder Case: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, विवाद करने से रोका तो छात्रों ने महिला को मारी गोली; मौत

    शादी के पूर्व से ही अंकिता का मनोज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महेंद्र से शादी के बाद भी अंकिता मनोज से बातचीत करती थी। इस बात की जानकारी बीते 24 दिसंबर को महेंद्र को हुई तो उसने पत्नी से विरोध करते हुए दोनों में से किसी एक को चुनने की बात कही। इस पर पत्नी ने महेंद्र के साथ रहने और मनोज को रास्ते से हटाने की बात कही।

    पुलिस ने डबल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जागरण


    21 मार्च को साजिशन अंकिता ने मनोज को करीब 35 बार काल कर बरकताबाद पुलिया के पास मिलने बुलाया। मनोज अपने गांव के ही रोहित के साथ वहां पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे सिपाही महेंद्र और उसके तीन साथियों ने पहले दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा इसके बाद हसिया से वारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

    इसे भी पढ़ें- Lucknow Double Murder: पहले काटा गला... फ‍िर कलाई, दो छात्रों का बेरहमी से कत्‍ल; पुलिस को परेशान कर रहे ये सवाल

    मनोज की काल डिटेल और अंकिता के पास मिले मोबाइल और एक फर्जी सिम के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुल गया इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। रविवार को पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।