Lucknow Double Murder: पहले काटा गला... फिर कलाई, दो छात्रों का बेरहमी से कत्ल; पुलिस को परेशान कर रहे ये सवाल
Lucknow Double Murder लखनऊ में दो छात्रों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। काकोरी के नदवा पुल के पास शुक्रवार देर रात हुई इस घटना में छात्रों के गले हंसिया से काटे गए और कलाई भी धारदार हथियार से काट दी गई। पुलिस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है और आरोपियों की तलाश जारी है। मृतकों के परिवारों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। Lucknow Double Murder: काकोरी के नदवा पुल के पास शुक्रवार की देर रात दो छात्रों की हसिया से गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं पर तलाश में जुटी है।
कहां गए दोनों के शर्ट और मोबाइल फोन?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है की हत्या किस हथियार से हुई है। साथ ही दोनों के शर्ट और मोबाइल फोन कहां गए हैं यह भी पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस प्रेम प्रसंग, रंजिश और अन्य पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra पर आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए ये कार्ड जरूरी, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
दो छात्रों की हसिया से गला रेतकर हत्या
काकोरी के नदवा पुल के पास शुक्रवार रात दो छात्रों की हसिया से गला रेतकर हत्या की गई थी। साथ ही युवकों की कलाई भी धारदार हथियार से काट दी गई। मृतक काकोरी के पानखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज और 26 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है।
सर्विलांस और क्राइम टीम को भी जांच में लगाया
फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। आरोपितों की तलाश में टीम को लगाया गया है। साथ ही सर्विलांस और क्राइम टीम को भी लगाया गया है। हालांकि, घटना के करीब 15 घंटे बीतने के बावजूद अभी तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग सका है। दोनों मृतकों के परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
तो क्या किसी ने मिलने के लिए बुलाया फिर हत्या की
प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि किसी ने मिलने के लिए बुलाया फिर हत्या कर दी। रोहित के परिवार में पिता रमेश चंद्र, मां और चार भाई हैं। वहीं मनोज के परिवार में पिता रामेश्वर, मां और दो भाई है। घटना का राजफाश करने के लिए कई टीमें लगाई गई है।
इन दो एंगलों पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि जिस तरह से हत्या की गई है, इससे यह बिल्कुल साफ है कि हत्या रंजिश में कई गई है। दो बिंदुओं पर जांच की जा रही है पहली प्रेम-प्रसंग और दूसरा जमीनी विवाद पर। ऐसा लग रहा है कि दोनों को मिलने बुलाया और फिर हत्या कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।