Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Murder Case: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, विवाद करने से रोका तो छात्रों ने महिला को मारी गोली; मौत

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 02:24 PM (IST)

    Lucknow Murder Case लखनऊ में एक महिला की छात्रों ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला ने छात्रों को विवाद करने से रोका था। इसके बाद छात्रों ने महिला के सीने में गोली मार दी। महिला की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि घटना स्थल से आठ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, विवाद करने से रोका तो छात्रों ने महिला को मारी गोली

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात एक महिला को छात्रों को विवाद करने से रोकना भारी पड़ गया। महिला ने विवाद पर पुलिस बुलाने को कहा तो उनमे से दो छात्रों ने तमंचे से महिला के सीने में गोली मार दी। जिससे महिला घायल होकर गिर पड़ी। घर वालों ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि घटना स्थल से आठ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में सारिका श्रीवास्तव की मौत हुई है। पति श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कि निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर है। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरफ खाना खाने के बाद पत्नी सारिका छत पर टहल रही थी। देर रात करीब 12 बजे उन्हें अचानक से घर के सामने वाले हास्टल में कुछ सात से आठ लोग आते दिखे। यही नहीं हास्टल के लड़कों के साथ मारपीट करने लगे।

    चीख-पुकार सुनकर पत्नी सारिका ने छत से ही उन लोगों से विवाद करने से मना किया। इस बात पर वह लोग कुछ कदम पीछे हटे और लौट गए। धमकाते हुए जाने लगे कि पुलिस बुलाओगे। इसके बाद लौटे और अलग-अलग दो तमंचों से पांच राउंड फायर कर दी। जिनमें से दो गोलियां पत्नी के सीने में लग गई।

    घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ एकत्रित होते देख सभी फरार हो गए। पड़ोसियों की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार में पति के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं।

    घटना स्थल से बरामद की लड़की

    स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे, एसीपी बृज नारायण सिंह, इंस्पेक्टर समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहां से एक युवती, हास्टल से असलहा समेत अन्य चीजे बरामद की है। लेकिन पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

    दिन भर होती है अराजकता

    मृतका के पति ने बताया कि गली में 12 से 13 हास्टल चलते हैं। इस हास्टल में जितने छात्र भी रहते हैं, वह कहीं नहीं पढ़ते हैं। दिनभर शराब और नशे का अड्डा बन रखा है। हास्टल मालिक से विरोध किया तो कई बार कह चुका है कि किसी को भी रखे। आप लोगों से क्या मतलब। इसके चलते दिनभर घर का दरवाजा बंद रखते हैं।

    इसे भी पढ़ें: मुझे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती... मुस्कान-साहिल की चैट लगी पुलिस के हाथ; Status में पहले ही बयां कर दी थी मंशा