मुझे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती... मुस्कान-साहिल की चैट लगी पुलिस के हाथ; Status में पहले ही बयां कर दी थी मंशा
सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की सोच को इंस्टाग्राम पोस्ट से समझा जा सकता है। उसने अपने स्टेट्स में लिखा था मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं। दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे जो करना होता है वही करती हूं। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती है। मुस्कान और साहिल के सोशल मीडिया अकाउंट्स बहुत कुछ बयां कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। देश को हिलाकर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड की मुल्जिम मुस्कान की सोच क्या हैं...। क्रूरता से लिखी पटकथा से शायद अब हर कोई समझ गया है। लेकिन इंस्टाग्राम के स्टेट्स पर मुस्कान ने पहले ही इसे बयां कर दिया था। उसकी इस सोच पर दोस्ती सर्किल ने कोई गौर नहीं किया। अगर इसे उसका दोस्ती सर्किल गंभीरता से लेता तो शायद साैरभ हमारे बीच जिंदा रहता।
मुस्कान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टेट्स लगाया है, जिसमें लिखा है। मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं। दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे जो करना होता है, वही करती हूं। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती है...। डांट के निशान बता रहे है कि अभी कहानी चालू है।
मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के इंस्टाग्राम और फेसबुक की चेट भी उनके मनोविज्ञान को दर्शा रही है। दोनों ही अपनी वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी धमकी भरा स्टेट्स लगाते थे, मुस्कान के स्टेट्स को पढ़कर भी इंटरनेट मीडिया पर लोग उसकी सोच को बयां कर रहे है।
लोगों को यहां तक कहना था कि उनके दोस्ती सर्किल को इस पर ध्यान देना चाहिए था। वह पुलिस में भी इसकी शिकायत कर सकते थे। साइबर की टीम ने मुस्कान और साहिल के सभी इंटरनेट मीडिया एकाउंट की जांच की है। उन्हें कौन-कौन फालो कर रहा था। उनकी अपलोड पिक्चर पर कौन-कौन टिप्पणी करता था। उसकी भी जानकारी जुटा ली गई है।
किसी भी हद तक साहिल को पाना चाहती थी मुस्कान
बताया गया कि मुस्कान किसी हद तक साहिल काे पाना चाहती थी। इसलिए उसकी मां बनकर भी स्नैपचैट कर रही थी। इंस्टाग्राम पर उसकी तरफ से की गई टिप्पणी से लग रहा है कि साहिल भी उसके बिना रह नहीं पा रहा था। दोनों हर मैसेज कर एक दूसरे से जरूर मिलते थे। कभी मुस्कान साहिल के पास जाती तो कभी साहिल ही मुस्कान के रूम पर आ जाता था। दोनों की बातचीत की कुछ चैट भी पुलिस ने हासिल की है, जो रात को भी काफी लंबी-लंबी चैट करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।