UP News: मां फंदे से लटक रही थी, बेटा समझा बना रही रील; सुबह शव देख लगा चिल्लाने
मां फंदे से लटक रही थी और उसका बेटा समझ रहा था कि वह रील बना रही है। यह घटना पिपराइच के परशुरामपुर की है। निशा नाम की महिला ने शुक्रवार की रात फंदे से लटककर जान दे दी। उसके दोनों बेटे कमरे में सो रहे थे। छोटे बेटे चिट्टू ने मां को लटकते देखा लेकिन वह समझा कि मां रील बना रही है।
जागरण संवाददाता, पिपराइच। परशुरामपुर की रहने वाली निशा ने शुक्रवार की रात फंदे से लटक कर जान दे दी। इस दौरान उसके दोनों बेटे कमरे में सो रहे थे। फंदे से लटकते हुए पांच वर्षीय छोटे बेटे चिट्टू ने देखा, लेकिन वह समझा कि मां रील बना रही है।
शनिवार की सुबह उठने पर जब बेटों ने मां को लटकता देखा तो शोर मचाने लगे। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चों के ननिहाल से आई मौसी संगीता उनको साथ लेते गई।
गुलरिहा थाना के जंगल डुमरी नंबर एक की रहने वाली निशा की शादी वर्ष 2014 में पिपराइच परशुरामपुर के पूर्णमासी निषाद से हुई थी। दोनों के दो बेटे आठ वर्षीय विक्रम और पांच वर्षीय चिट्टू है। पूर्णमासी हैदराबाजद में पेंट पालिश का काम करता है। एक वर्ष पहले वह घर से गया और नहीं आया।
महिला की मौत से परिजन हैरान। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में बाप-बेटे की संदिग्ध हाल में मौत, कमरे में शव देख मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
इधर, दसवी तक पढ़ी निशा को दो वर्ष से वीडियो रील बनाने का शौक हो गया। आरोप है कि वह दूसरे लोगों के साथ घर से बाहर रील बनाने को लेकर पति नाराज चल रहा था। इससे घर नहीं आ रहा था। शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों बच्चों ने बताया कि मां अक्सर रील बनाती थी।
छोटे बेटे ने कहा कि जब मां फंदे से लटक रही थी तो उसकी नीद खुली, लेकिन वह समझा की मां रील बना रही है। इसलिए कुछ न बोलते हुए सो गया।
सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दी गई। लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी। दोनों बच्चों को मृत महिला की बहन लेकर गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: शराब के नशे में बेटा बना हैवान, मां की ईंट से हमला कर ले ली जान
सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भारी ब्याज पर छोटे दुकानदारों को उधार देकर अधिक रुपये की वसूली करने वाले सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रमेश चंद्र त्रिपाठी ने की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि बड़हलगंज क्षेत्र के साऊंखोर में रहने वाले सब्जी विक्रेता अजय तिवारी ने सूदखोरों से पीड़ित होकर आत्महत्या कर ली। इसलिए पूरे जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।