PM Modi Varanasi Visit: पीएम की सुरक्षा में छतों पर तैनात रहेंगे बंदूकधारी जवान, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना चेकिंग के किसी को भी कार्यक्रम स्थल पर न जाने दिया जाए। 4000 पुलिस पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। एसपीजी ने एयरपोर्ट पर भ्रमण कर सतर्क निगरानी रखी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को कैंप कार्यालय पर मातहत अधिकारियों संग मीटिंग कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। दोनों ही अधिकारियों ने निर्देश दिए कि चेकिंग के बगैर कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर न पहुंच पाए।
फाेर्स की कमी न पड़ने पाए इसके लिए छह एसपी, आठ एएसपी, 33 सीओ के अलावा चार हजार पुलिस ,पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। भीड़ पर काबू के लिए रस्सा समेत जरूरत के दूसरे उपकरण जरूरी रखे जाएं। उधर एसपीजी ने एयरपोर्ट पर भ्रमण कर सतर्क निगरानी रखी।
इसे भी पढ़े- पीएम का वाराणसी से अटूट नाता! 11 सालों में 50वीं बार 'अपने काशी' आ रहे हैं मोदी
एडीजी और पुलिस कमिश्नर के निर्देश
- किसी भी स्थिति में मार्ग पर कार्यक्रम मार्ग पर कोई वाहन नहीं खड़ा होगा।
- कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआइपी मार्ग पर रहेगी रूफ-टाप ड्यूटी।
- सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी।
- वीवीआइपी ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत करें ब्रीफ करेंगे।
- पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
- पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आइकार्ड के साथ निर्धारित समय पर ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होंगे।
- वीवीआइपी भ्रमण के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए।
- वीवीआइपी कार्यक्रम स्थल पर किसी भी विशिष्ट महानुभाव व वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी/पुलिसकर्मी हथियार लेकर नहीं जाएंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मातहत पुलिस अधिकारियों के साथ। स्रोत पुलिस
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को देंगे बड़ी सौगात, ट्रांसफर करेंगे 106 करोड़ का बोनस
पहले पहुंचेंगे सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर काशी आगमन पर स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही पहुंच जाएंगे। प्रोटोकाल के अनुसार वह साढ़े नौ बजे के करीब सीधे जनसभा स्थल मेंहदीगंज हेलीपैड पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे। सभा में शामिल होंगे और वहां से हेलीकाप्टर से सिंधोरा फत्तेपुर जाएंगे। वहां पर ओमप्रकाश राजभर की माता की प्रथम पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वहीं से वापस लखनऊ चले जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।