PM in Kashi: प्रधानमंत्री मोदी 2.70 लाख दुग्ध उत्पादकों को देंगे बड़ी सौगात, ट्रांसफर करेंगे 106 करोड़ का बोनस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी में 2.7 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर करेंगे। वे चुनिंदा तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट और 70 से अधिक बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान करेंगे। इस दौरान पीएम 1629.13 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 2255.05 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को मेंहदीगंज जनसभा स्थल से बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के दो लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ का बोनस ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम चुनिंदा तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट व 70 प्लस तीन बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी देंगे। लाभार्थियों की सूची पीएमओ की ओर से फाइनल कर दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से मेंहदीगंज हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे के काशी प्रवास के दौरान मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद अपनी काशी को पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हास्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाएं सौंपेंगे और बाबतपुर के पास एनएच-31 अंडर पास टनल, यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री 3884.18 करोड़ की कुल 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जागरण (फाइल फोटो)
इसे भी पढ़ें- मिर्जामुराद थाने की पूरी हुई मुराद, पीएम मोदी करेंगे नए भवन का शिलान्यास
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। पंचायत विभाग ने जनसभा स्थल के आसपास साफ सफाई के लिए दो सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों की तैनाती की है। दूसरी तरफ भाजपा की ओर से भी पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी तैयारी तेज कर दी गई है।
मुख्य सचिव आज काशी में, पीएम के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे आएंगे और अब तक की तैयारियों का जायजा लेंगे। जनसभा स्थल का मौका मुआयना के बाद अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में बैठक भी करेंगे। इसके बाद शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।