PM Modi in Kashi: 11 अप्रैल को काशी में 44 परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, जनता को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री लगभग ढाई घंटे काशी में रहेंगे और डेढ़ दर्जन जीआइ उत्पादों को प्रमाण पत्र देने के साथ 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड देंगे। वह कुछ लाभार्थियों से संवाद भी कर सकते हैं। वह कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को काशी आएंगे। राजातालाब-मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हास्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे और बाबतपुर के पास एनएच -31 अंडर पास टनल, यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री कुल 3884.18 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से मेंहदीगंज पहुंचेंगे। लगभग ढाई घंटे तक यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा व परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही जीआइ उत्पादों को प्रमाण पत्र संग विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर लगने लगा है तो वहीं साफ-सफाई, रंगाई-पोताई, पार्किंग आदि का निर्माण भी शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें- कानपुरवासियों का इंतजार खत्म! इस तारीख को पीएम मोदी अंडरग्राउंड मेट्रो का कर सकते हैं शुभारंभ

प्रधानमंत्री के लिए मेंहदीगंज में बन रहा हेलीपैड। जागरण
पीएम 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
- जल जीवन मिशन 130 ग्रामीण पेयजल योजना
-- - 345.12 करोड़ - उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण- 43.85 करोड़
- बाबतपुर से जमालपुर तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण- 32.73 करोड़
- वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क चौड़ीकरण- 21.98 करोड़
- रामनगर पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरियां तक सड़क चौड़ीकरण - 5.79 करोड़
- पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल- 24.96 करोड़
- पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षा कर्मी के लिए बैरक निर्माण-10.02 करोड़
- नगर के छह वार्डों का सुंदरीकरण -27.33 करोड़
- सामने घाट का पुनर्विकास कार्य- 10.55 करोड़
- रामनगर में शास्त्री घाट का पुनर्विकास-10.55 करोड़
- रोहनिया विस क्षेत्र में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास-4.18 करोड़
- राजकीय पालीटेक्निक कुरू-पिंडरा का निर्माण- 10.60 करोड़
- सरकार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी में निर्माण कार्य-7.60 करोड़
- ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण -12 करोड़
- ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12 करोड़
- नगर में स्कल्पचर की स्थापना - 9.34 करोड़
- 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन साहूपुरी-चंदौली-493.97 करोड़
- 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें मछलीशहर जौनपुर-428.74 करोड़
- 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें भदौरा गाजीपुर -122.70 करोड़
इसे भी पढ़ें- Varanasi News: मिर्जामुराद थाने की पूरी हुई मुराद, पीएम मोदी करेंगे नए भवन का शिलान्यास

पुलिस लाइन स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग। जागरण
पीएम 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडर पास टनल का निर्माण -652.64 करोड़
- विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41 करोड़
- एमएसएमई यूनिटी माल का निर्माण -154.71 करोड़
- रिंग रोड़ तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य- 161.36 करोड़
- भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईआवेर का निर्माण -118.84 करोड़
- मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण -56.73 करोड़
- काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण-23.66 करोड़
- कुरू कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण- 18.08 करोड़
- हाथीवार-चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण -6.62 करोड़
- बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण -9.85 करोड़
- पुलिस लाइन आवासीय छात्रावास -76.42 करोड़
- थाना शिवपुर में प्रशासनिक भवन का निर्माण -10.60 करोड़
- थाना मिर्जामुराद में प्रशासनिक भवन का निर्माण -7.99 करोड़
- थाना लालपुर पांडयेपुर में प्रशासनिक भवन निर्माण- 7.31 करोड़
- थाना बड़ागांव में प्रशासनिक भवन निर्माण-7.14 करोड़
- विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण कार्य- 25 करोड़
- ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विकास कार्य-12 करोड़
- शिवपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण- 6.15 करोड़
- भेलूपुर में डब्ल्यूटीपी पर एक मेगावाट सोलर संयंत्र-9.26 करोड़
- 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण -12.60 करोड़
- यूपी कालेज में सिंथेटिक हाकी टर्फ, फ्लड लाइट आदि-8.37 करोड़
- 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण - 30.50 करोड़
- कस्तूरबा विद्यालय चोलापुर में भवन का निर्माण -4.17 करोड़
- 220 केवी सब स्टेशन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय -191.14 करोड़
- 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण गाजीपुर -59.50 करोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।