Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुरवासियों का इंतजार खत्म! इस तारीख को पीएम मोदी अंडरग्राउंड मेट्रो का कर सकते हैं शुभारंभ

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 03:22 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 अप्रैल के बीच कानपुर मेट्रो के भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन को पीएमओ से संकेत मिले हैं। मेट्रो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा का अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जल्द मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के अब वर्चुअल नहीं शहर में आकर उद्घाटन करने के हिसाब से काम किया जा रहा है।

    Hero Image
    15 से 17 के बीच भूमिगत मेट्रो के उद्घाटन की तैयारी, पीएमओ से मिले संकेत

    जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 से 17 अप्रैल के बीच शहर में भूमिगत मेट्रो की शुरुआत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके संकेत मिल चुके हैं। मेट्रो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा का अनापत्ति प्रमाणपत्र भी सोमवार या मंगलवार तक आने का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने आयुक्त मेट्रो रेल सुरक्षा जनक कुमार गर्ग के निरीक्षण के दौरान ही बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अप्रैल के आसपास मेट्रो की भूमिगत सेवा का उद्घाटन कर सकते हैं। उस समय मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से यह उद्घाटन करेंगे लेकिन अब मेट्रो के अधिकारियों को संकेत दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री 15 से 17 के बीच में शहर में भूमिगत मेट्रो की सेवाओं का उद्घाटन कर सकते हैं।

    चुन्नीगंज मैदान में हो सकती है सभा

    मेट्रो के अधिकारियों को अभी यह पता नहीं है कि प्रधानमंत्री की अगर कोई सभा हुई तो वह किस मैदान पर होगी। हालांकि इसके लिए चुन्नीगंज के जीआइसी मैदान को उचित माना जा रहा है ताकि वहां सभा के बाद चुन्नीगंज स्टेशन पर ही मेट्रो का उद्घाटन कराया जा सके। इसके साथ ही मेट्रो प्रधानमंत्री को सेंट्रल स्टेशन तक ले जाने की योजना भी बना रहा है। इसे देखते हुए सेंट्रल स्टेशन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही मेट्रो स्टेशन के रैंप को भी खूबसूरत किया जा रहा है और व्यू कटर लगाए जा रहे हैं ताकि आसपास हो रहे रेलवे के निर्माण न दिखें।

    मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा के मुताबिक 15 से 17 अप्रैल की तारीख के आधार पर मेट्रो ने काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के अब वर्चुअल नहीं शहर में आकर उद्घाटन करने के हिसाब से काम किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें: मेरठ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर और मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली