Maha Kumbh 2025: महादेव के शहर से संगमनगरी जाना होगा और आसान, मौनी अमावस्या पर 214 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी
Maha Kumbh Mela 2025 में मौनी अमावस्या पर संगमनगरी की यात्रा और भी आसान हो गई है। वाराणसी रेल मंडल और नॉर्दन रेल के कैंट स्टेशन से 214 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं को उनकी मंजिल तक पहुंचने में सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए जीआरपी सिविल पुलिस पीएसी आरपीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Maha Kumbh 2025 पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) और मकर संंक्रांति (14 जनवरी) पर बनारस रेल मंडल और नार्दन रेल के कैंट स्टेशन से तीन लाख 30 हजार श्रद्धालुओं (यात्रियों) को सकुशल उनकी मंजिल तक पहुंचाने में सफल रही रेलवे अब मौनी अमावस्या की नई चुनौती से निबटने की तैयारी में है।
श्रद्धालुओं की भीड़ में और वृद्धि होने की संभावना के दृष्टिगत 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जीआरपी, सिविल पुलिस के सहयोग में पीएसी, आरपीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियां लगाई जा रही हैं।
पांच लाख श्रद्धालुओं के आवागमन की संभावना
महाकुंभ में माघ अमावस्या का स्नान 29 जनवरी को होगा। इसलिए श्रद्धालुओं की आवाजाही का रेला 27 जनवरी से तीन फरवरी तक रहेगा। रेलवे ने पांच लाख श्रद्धालुओं की ट्रैफिक का अनुमान लगाकर तैयारी कर रही है। पौष पूर्णिमा और मकर संंक्रांति पर संचालित 154 ट्रेनों की संख्या में 60 की बढ़ोतरी की तैयारी है। ट्रेनों की औसत गति 110 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें- 'महाकुंभ 2025 में विदेशी मेहमान', स्लोवाकिया के व्लादिमीर को खूब पंसद आई कुंभ नगरी, बोले- 'हिंदुत्व का दिल से सम्मान'
140 ट्रेनों का समयबद्ध परिचालन होगी चुनौती
कैंट रेलवे स्टेशन से सामान्य दिनों में 260 जोड़ी यात्री ट्रेनों के अलावा 100 गुड्स ट्रेनें (मालगाड़ी) संचालित की जाती है। इनमें 140 ट्रेनें प्रयागराज और अयोध्या रूट से होकर गुजरती हैं।इसके अतिरिक्त महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन चुनौती से कम नहीं होगा।
रेलवे स्टेशन से यार्ड तक में फोर्स की निगरानी
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फोर्स स्टेशन के प्लेटफार्मों, होल्डिंग एरिया के अलावा यार्ड तक में खड़ी स्पेशल ट्रेनों की निगरानी कर रहा है। सुरक्षा अभेद रखने के लिए आरपीएसएफ, आरपीएफ, सीआरपीएफ के 372 जवान तैनात किए गए हैं। डाग स्क्वायड दस्ता से लगातार होल्डिंग एरिया और उसके आस-पास निगरानी बनाए हुए हैं।
Maha Kumbh Mela 2025 : संगम में स्नान करते श्रद्धालु। जागरण
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: शोभा बरनि न जाए, यह है अद्भुत संसार
एडीआरएम लालजी चौधरी ने बताया कि मौनी अमावस्या भी हमारे लिए चुनौती नहीं है। इसलिए कि भीड़ का आंकलन कर तैयारी पहले से शुरू कर दी गई है। 60 ट्रेनें ज्यादा चलाएंगे। क्रू मेंबर और फोर्स को अलर्ट पर रहने का निर्देश है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर बेहतर करके टीम उत्साहित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।