Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावण पूर्णिमा पर कोडी तीर्थं के पवित्र जल से हुआ श्री विश्वेश्वर का जलाभिषेक

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी मंदिर के बीच एक अनूठी परंपरा शुरू हुई है। दोनों ज्योतिर्लिंगों के बीच पवित्र जल और रज का आदान-प्रदान हुआ। रामेश्वरम से आए जल से काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया गया। यह पहल सनातन परंपरा सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रधर्म को बढ़ावा देती है।

    Hero Image
    पहल सनातन परंपरा, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रधर्म को बढ़ावा देती है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वि‍गत दिनों श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम तथा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के मध्य एक ऐतिहासिक एवं पवित्र परंपरा का शुभारंभ किया गया था , जिसके अंतर्गत दोनों ज्योतिर्लिंगों के मध्य पवित्र तीर्थ जल एवं रज का पारस्परिक आदान- प्रदान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 28 जुलाई 2025 (श्रावण मास के पावन सोमवार) के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान श्री विश्वेश्वर के समक्ष पवित्र तीर्थ संगम क्षेत्र जल को अवलोकित कराने के उपरांत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री रामेश्वरम के लिए पावन संगम जल को रामेश्वरम ट्रस्ट के प्रतिनिधि सीआरएम अरुणाचलम एवं कोविलूर स्वामी को ससम्मान हस्तांतरित कर द‍िया गया था।

    यह भी पढ़ें काशी विश्वनाथ मंदिर में चंद्रयान अभ‍ियान में शाम‍िल इसरो के वैज्ञानिकों ने की पूजा

    चार अगस्त 2025 को श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम में उक्त काशी तीर्थ जल एवं रज से विशेष पूजन संपन्न हुआ था तथा रामनाथ स्वामी के समक्ष कोडी तीर्थ के पवित्र जल का पूजन कर, उसे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को प्रेषित करने की शास्त्रोक्त प्रक्रिया पूर्ण की गई थी।

    इसी क्रम में आठ अगस्त 2025 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा रामेश्वरम से प्रेषित किये गए जल को प्राप्त किया गया जिससे श्री विश्वेश्वर का जलाभिषेक संपन्न किया जाना था I शुक्रवार को जल प्राप्त करने के बाद  श्रावण पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर श्री विश्वेश्वर का कोडी तीर्थं जल से श्री विश्वेश्वर का अभिषेक विधि विधान एवं मंत्रोच्चर द्वारा संपन्न किया गया।

    यह भी पढ़ें काशी में कर्मकांड व हर्षोल्लास के साथ संपन्न श्रावणी उपाकर्म, जानें वैद‍िक परंपराओं का महत्‍व

    यह पुण्य पहल भारतवर्ष की सनातन परंपरा, सांस्कृतिक एकता एवं राष्ट्रधर्म को एक नई दिशा प्रदान करती है। यह परंपरा सनातन धर्म के अनुयायियों को उत्तर और दक्षिण भारत की पवित्र परंपराओं के सामंजस्य का दिव्य अनुभव प्रदान करेगी। 

    इस अवसर पर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से पधारे सीआरएम अरुणाचलम एवं पूज्य कोविलूर स्वामी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम और जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार सहित श्रद्धालुओं ने तीर्थजल से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का अभिषेक समारोहपूर्वक संपन्न किया। अभिषेक के उपरांत दक्षिण भारत से तीर्थजल के साथ पधारे श्रद्धालुओं को महादेव का सुगम दर्शन करते हुए समारोह संपन्न किया गया।

    यह भी पढ़ें सावन पूर्ण‍िमा पर सपरिवार विराजेंगे श्रीकाशी विश्वनाथ, धाम में बाबा का झूलनोत्सव