Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi News: चोरी के बाद 12 हजार की साइकिल 800 में बेच देता था ITI छात्र, एक गलती से खुल गई सारी पोल

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 04:08 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी की गई साइकिलों के मामले में बड़ी सफलता मिली है। लंका पुलिस ने एक आईटीआई छात्र को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर 24 साइकिलें बरामद की हैं। आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बरामद साइकिल और पकड़े गए चोर के साथ लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र और उनकी टीम : स्रोत पुलिस

    संवाद सहयोगी जागरण, वाराणसी। लंका पुलिस के हाथ गुरुवार को बड़ी सफलता लगी। आजमगढ़ के मेंहनगर थाना अंतर्गत पवनी कला निवासी और आइटीआइ करौदी के छात्र प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 24 साइकिलें बरामद की। बरामद 22 साइकिलें बीएचयू परिसर से, जबकि दो दो अन्य लंका क्षेत्र से चुराई गईं थीं। आरोपित ने चोरी की बात कुबूली है। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने लंका पुलिस की पीठ थपथपाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौड़ियों के मोल साइकिल बेची तो पुलिस तक पहुंची बात

    प्रिंस ने 12 से 15 हजार रुपये की साइकिल आठ सौ रुपये में बेची थी। लंका क्षेत्र में 12 साइकिल बेची तो शोर मच गया। इधर बीएचयू से साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लंका पुलिस सुराग लगाने में जुटी थी। औने-पौने दाम में साइकिल बेचने की बात पता चली तो पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। सीसीटीवी फुटेज निकाल स्थानीय लोगों से पहचान कराई तो आरोपित बीएचयू मैरिज लान के पास से दबोच लिया गया।

    इसे भी पढ़ें-गोरक्षनगरी ने पकड़ी रफ्तार, चारों तरफ दिखा रहा विकास; उम्मीदों से भरा होगा नया वर्ष

    बेटे की करतूत से पिता पर संकट

    साइकिल चोरी के आरोपित प्रिंस के बीएचयू आइआइटी गेस्ट हाउस में खाना बनाते हैं। बेटे की करतूत के बारे में जानकारी होने पर बीएचयू प्रशासन ने उन्हें परिसर से हटाने की कवायद शुरू की गई है। पुलिस बरामद साइकिल उनके असली मालिकों को वापस करेगी।

    पुलिस टीम में लंका इंस्पेक्टर शिवाकान्त मिश्र, दारोगा शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल राकेश कुमार, प्रमोद कुमार द्वितीय, सूरज सिंह, अमित कुमार शुक्ला, कृष्णकांत पांडेय, मनोज कुमार सिंह, आशीष तिवारी, हृदय कुमार।

    इसे भी पढ़ें-झूंसी में रुकेंगी गोरखपुर से चलने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल बसें, इन 38 प्वाइंटों पर होगा 'STOP'

    शादी के लिए लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

    बिटिया की शादी के लिए बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सारनाथ के पुराना पुल इलाके की महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। पीड़ित राबिया देवी पुत्री की शादी अप्रैल में होने से पैसे के लिए परेशान थी।

    इसी बीच पंचक्रोशी सब्जी मंडी के रहने वाले अंबिका ने बैंक से शादी के नाम पर तीन लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर राबिया से 22 नवंबर को 21,940 रुपया ले लिया। जब लोन नहीं मिला तो पैसा मांगने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पति शाहिद को फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर पीड़िता राबिया ने स्थानीय थाने पर नाम जद तहरीर दी।