Year Ender 2024: गोरक्षनगरी ने पकड़ी रफ्तार, चारों तरफ दिखा रहा विकास; उम्मीदों से भरा होगा नया वर्ष
Year Ender 2024 में गोरखपुर ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ। चौड़ी सड़कें नए फोरलेन कूड़ा मुक्त शहर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एयरपोर्ट का विस्तार औद्योगिक विकास रामगढ़ ताल का सौंदर्यीकरण लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण इंटीग्रेटेड गारबेज सिटी सिक्सलेन सड़कें और भी बहुत कुछ। 2025 में और भी विकास परियोजनाएं पूरी होंगी जिससे गोरखपुरवासियों का जीवन और बेहतर होगा।
अरुण चन्द, जागरण, गोरखपुर। वर्ष 2024 में गोरखपुर का विकास को दोगुणी गति से हुआ। प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और नए फोरलेन की स्वीकृति के साथ शहर को कूड़ा मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ी। एकला बंधे पर तीन दशकों से जमा कूड़ा हटाकर नगर निगम वहां अब बागवानी कर रहा है। बसंतपुर के बाद चरगांवा में भी गारबेज ट्रांसफर स्टेशन बनने से शहर में मौजूद सभी कूड़ा पड़ाव घर तोड़े जा रहे हैं।
इससे शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सड़क किनारे बने कूड़ा पड़ाव घर के पास न तो अब गंदगी दिखेगी और न ही बदबू परेशान करेगी। पांच सौ करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 42.5 एकड़ मेें एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो राप्तीनगर टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी में हर वर्ग के 1600 सौ से अधिक प्लाट के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।
रामगढ़ताल क्षेत्र में होटल ताज के तौर पर एक और पांच सितारा होटल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो ताल की लहरों पर फ्लोटिंग रेस्त्रां पर अब लोग जायके के साथ प्रकृति के सौंदर्य का भी आनंद ले रहे हैं। सुविधाएं बढ़ीं तो अब उद्योगों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। अपोलो, कोका कोला समेत कई नामी कंपनियों को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 30 नवंबर को अपने स्थापना दिवस पर 84 भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपा। नए साल में यहां इकाइयां लगने लगेंगी।
इसे भी पढ़ें-नए साल में कुसम्ही- डोमिनगढ़ थर्ड लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें, मार्च तक पूरा हो जाएगा काम
Year Ender 2024: रोशनी से जगमग रामगढ़ ताल किनारा। जागरण
लिंक एक्सप्रेस वे ने आसान किया लखनऊ-दिल्ली का सफर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अनौपचारिक रूप से इस पर आवगमन भी शुरू हो चुका है। जनवरी में औपचारिक शुरूआत भी हो जाएगी। 1774 करोड़ की लागत से बने इस लिंक एक्सप्रेसवे से लखनऊ की दूरी पांच घंटे की बजाए साढ़े तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगी।
Year Ender 2024:हाईवे निर्माण होने से मिलेगी राहत। जागरण
यद्यपि, इस रास्ते लखनऊ तक की दूरी थोड़ी बढ़ जाएगी, लेकिन कोई अवरोध नहीं होने की वजह से समय कम लगेगा। गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी 279 किमी है, जबकि लिंक एक्सप्रेसवे से दूरी 311 किमी पड़ेगी। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर और आजमगढ़ के बीच भी आवाजाही आसान और तेज हो जाएगी। साथ ही गोरखपुर से आगरा और दिल्ली की राह भी आसान हो जाएगी।
इसके बन जाने से व्यापारियों, उद्यमियों को काफी लाभी मिलेगा। 91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के सदर तहसील के जैतपुर गांव से शुरू होकर संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ जिले के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है।
इसे भी पढ़ें-प्रत्याशियों की जीत का बिगुल फूंकने गोरखपुर आए थे पूर्व PM मनमोहन सिंह, निधन की सूचना से शोक की लहर
इंटीग्रेटेड गारबेज सिटी की ओर बढ़ी गोरक्षनगरी
नगर निगम की ओर से न केवल शहर, बल्कि नगर पंचायतों के कूड़े के निस्तारण के लिए सहजनवां के सुथनी में 500 टन प्रतिदिन क्षमता का वेस्ट टू चारकोल और 200 टन प्रतिदिन क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट बनाया जा रहा है। एनटीपीसी का चारकोल प्लांट जून, 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके तीन रिएक्टर में से 200 टन क्षमता का एक रिएक्टर दिसंबर में काम करने लगेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर नगर निगम सुथनी में ही 40 एकड़ में इंटीग्रेटेड गारबेज सिटी विकसित करने जा रहा है। चारकोल प्लांट और बायो सीएनजी प्लांट भी इस इंट्रीग्रेटेड गारबेज सिटी का हिस्सा होगा। यहां हर तक के कचरे का सिंगल विंडो समाधान मिलेगा।
Year Ender 2024: पैडलेगंज से नौसढ़ तक निर्माणाधीन सिक्सलेन। संगम दूबे
रिंग रोड दिलाएगा जाम से राहत
शहर के बाहर कालेसर से जगदीशपुर के बाद कालेसर से जंगल कौड़िया फोरलेन रिंग रोड का काम दो साल पहले पूरा हो चुका है। अब सिर्फ जंगल कौड़िया से जगदीशपुर तक 26.6 किमी का हिस्सा ही बचा रह गया है। यहां भी चार लेन के रिंग रोड का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो चुका है। अगले साल तक इसके भी बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।
सिर्फ दो तरफ के रिंग रोड से ही जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज, नौतनवा, कुशीनगर, देवरिया या बिहार से वाराणसी या लखनऊ की ओर जाने या आने के लिए लोगों को अब शहर के जाम का सामना नहीं करना पड़ता। वह बाहर ही बाहर, फोरलेन रिंग रोड से फर्राटा भरते हुए मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं। जंगल कौड़िया से जगदीशपुर तक भी फोरलेन रिंगरोड बन जाने से सफर और आसान हो जाएगा।
सिटी सेंटर के रूप में विकसित हो रहा गोरखपुर जंक्शन
39 वर्ष बाद पहली बार गोरखपुर जंक्शन का पुनर्विकास हो रहा है। गोरखपुर जंक्शन को 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सभी उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जंक्शन के पुनर्विकास के लिए रेल मंत्रालय ने 498 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
Year Ender 2024:प्रस्तावित रेलवे स्टेशन।
जंक्शन पर ही बजट होटल और रेस्तरां की सुविधा मिल जाएगी। यात्री मल्टीप्लेक्स में मूवी का आनंद उठा सकेंगे। मनमाफिक खरीदारी भी कर सकेंगे। जंक्शन पर प्रतिदिन 168000 यात्री आवागमन कर सकेंगे। परिसर में ही मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे और बस स्टेशन को जोड़ने के लिए हैंगिंग ब्रिज बनाया जाएगा। निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तीन साल निर्धारित है। सात जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।
Year Ender 2024:प्रस्तावित रेलवे स्टेशन।
2024 की प्रमुख उपलब्धियां
- रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्त्रां का शुभारंभ हुआ, ताल किनारे होटल ताल की नींव पड़ी
- रामगढ़ताल किनारे ही विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर का भी काम शुरू हुआ, पांच हजार लोगों के बैठने की होगी क्षमता, साथ में होटल, रेस्त्रां और पांच आडी वाले मल्टीप्लेक्स सिनेमा की भी मिलेगी सुविधा
- सात साल से निर्माणाधीन गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन सड़क इसी साल पूरी हुई। बड़हलगंज के पास सरयू पर पुल के दूसरे लेन का भी काम लगभग पूरा हो चुका है
- महेसरा में 2.65 करोड़ की लागत से बनाए गए कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिश वेस्ट प्लांट का संचालन शुरू हुआ
- असुरन- पिपराइच और असुरन-मोहद्दीपुर चार फाटक फोरलेन के साथ ही राजघाट- हार्बर्ट बंधा- गाहासाड़ बंधा होते हुए जंगल कौड़िया मार्ग को फोरलेन करने की मिली मंजूरी, काम भी शुरू
- नौकायन से बौद्ध संग्रहालय होते हुए देवरिया बाईपास और नौकायन से तारामंडल, वाणिज्य कर कार्यालय होते हुए देवरिया बाईपास तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा
- जिला जेल बाईपास मार्ग हुआ फोरलेन
- एचएन सिंह चौराहा से हड़हवा फाटक होते हुए गोरखनाथ मंदिर को दो-चार लेन में चौड़ीकरण का हुआ शिलान्यास
- सीएम ग्रिड योजना के तहत शाहपुर में स्मार्ट रोड का शुरू हुआ निर्माण कार्य
- इंदिरा बाल विहार को चटोरी गली के तौर पर विकसित करने का काम भी शुरू हुआ
- नगर निगम की ओर से नौसढ़ में बनाए गए पशु शवदाह गृह का हुआ शुभारंभ
Year Ender 2024: रामगढ़ ताल। जागरण
उम्मीद 2025
- पैडलेगंज-नौसढ़ सिक्स लेन हो जाएगा तैयार
- देवरिया बाईपास फोरलेन बनकर तैयार हो जाएगी
- पैडलेगंज-छात्र संघ चौराहा-फिराक चौराहा रोड फोरलेन हो जाएगी
- बरगदवां और खजांची ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होगा।
- खोराबार, सूरजकुंडधाम नगर में सुनाई देगी शहनाई की आवाज
- नगर निगम के एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट की होगी शुरुआत
- भटहट-बांसस्थान मार्ग फोरलेन हो जाएगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।