Railways News: नए साल मेंं कुसम्ही- डोमिनगढ़ थर्ड लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें, मार्च तक पूरा हो जाएगा काम
पूर्वोत्तर रेलवे में नए साल में कुसम्ही-डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल डबल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। हालांकि नान इंटरलाकिंग के दौरान गोरखपुर रूट की सैकड़ों ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। नान इंटरलाकिंग के दौरान गोरखपुर में सेंट्रल ट्रैफिक कंट्रोल रूम (सीटीसी) भी स्थापित हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नए साल में कुसम्ही- डोमिनगढ़ थर्ड लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल डबल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। वित्त वर्ष में (मार्च तक) गोरखपुर जंक्शन होकर गोरखपुर कैंट-डोमिनगढ़ स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल तक डबल लाइन बिछ जाएगी। तीसरी और डबल लाइन के लिए निर्माण कार्य तेज हो गया है।
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन यार्ड के नान इंटरलाकिंग की तैयारी भी आरंभ कर दी है। नान इंटरलाकिंग के दौरान गोरखपुर में सेंट्रल ट्रैफिक कंट्रोल रूम (सीटीसी) भी स्थापित हो जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक इंटरलाकिंग सिस्टम भी कार्य करने लगेगा।
यह सभी कार्य पूरा होते ही पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में भी ट्रैक क्षमता के साथ बढ़ जाएगी ट्रेनों की गति। ट्रेनों की लेटलतीफी के साथ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। हालांकि, नान इंटरलाकिंग के दौरान गोरखपुर रूट की सैकड़ों ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में भी हिमाचली सेब के बाग, पेड़ों पर लगे फल देखकर लोग हो रहे हैरान
पूर्वोत्तर रेलवे में तीसरी के साथ चौथी लाइन के लिए भी सर्वे शुरू हो गया है। फिलहाल, मुख्यालय गोरखपुर में रेलवे प्रशासन ने तीसरी और डबल लाइन के लिए निर्माण कार्य तेज कर दिया है। गोरखपुर जंक्शन और कैंट के बीच भी निर्माण शुरू हो गया है। धर्मशाला पुल और तरंग क्रासिंग के बीच तीसरी लाइन के लिए कम पड़ रही भूमि का पेच भी लगभग सुलझा लिया गया है। जल्द निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। गोरखपुर जंक्शन और नकहा जंगल के बीच भी निर्माण शुरू हो गया है।
दरअसल, गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी से छपरा तक तीसरी रेल लाइन (थर्ड लाइन) बिछेगी। लगभग 425 किमी मुख्य रेलमार्ग पर थर्ड लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। रेलवे प्रशासन ने थर्ड लाइन के लिए चरणवार सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, कुसम्ही से कैंट करीब 10 किमी और गोंडा कचहरी-करनैलगंज तक (23.65 किमी) तीसरी लाइन का निर्माण पूरा हो गया है।
इन रेल लाइनों पर ट्रेनें भी चलने लगी हैं। गोरखपुर के रास्ते खलीलाबाद से बैतालपुर तक करीब 85 किमी तथा बुढ़वल से गोंडा 62 किमी तक तीसरी लाइन के लिए सर्वे पूरा हो चुका है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार है। अब मुख्यालय गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से छपरा के शेष बचे और बुढ़वल से सीतापुर लगभग 88 किमी के बीच रेल लाइनों पर तीसरी व चौथी लाइन बिछाने के लिए सर्वे चल रहा है।
तीसरी के साथ चौथी रेल लाइन का सर्वे भी शुरू
- बैतालपुर से देवरिया सदर तक 7 किमी तक थर्ड लाइन के लिए।
- देवरिया सदर से भटनी 21 किमी तक तीसरी रेल लाइन के लिए।
- भटनी से सिवान 50 किमी तक तीसरी रेल लाइन के लिए।
- सिवान से दुरौंधा 18 किमी तक तीसरी रेल लाइन के लिए।
- दुरौंधा से कोपा और समोता 33 किमी तक तीसरी लाइन के लिए।
- छपरा जंक्शन से छपरा कचहरी 4 किमी तक तीसरी व चौथी लाइन।
- सीतापुर से बुढ़वल 88 किमी तक तीसरी व चौथी लाइन के लिए।
- बुढ़वल से बाराबंकी 27 किमी तक तीसरी रेल लाइन के लिए।
- बुढ़वल से गोंडा 62 किमी तक चौथी रेल लाइन के लिए।
- गोंडा से मनकापुर 56 किमी तीसरी रेल लाइन के लिए।
- बस्ती से मनकापुर 61 किमी तीसरी रेल लाइन के लिए।
- बस्ती से खलीलाबाद 30 किमी तीसरी रेल लाइन के लिए।
पहली से बदल जाएगी गोरखधाम सहित 31 ट्रेनों की टाइमिंग
पूर्वोत्तर रेलवे में एक जनवरी से नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही गोरखपुर से होकर व बनकर चलने वाली गोरखधाम सहित 31 ट्रेनों की टाइमिंग भी बदल जाएगी। अब गोरखधाम 15 मिनट पहले ही रवाना हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-प्रत्याशियों की जीत का बिगुल फूंकने गोरखपुर आए थे पूर्व PM मनमोहन सिंह, निधन की सूचना से शोक की लहर
रेलवे प्रशासन ने कुछ प्रमुख ट्रेनों के समय में पांच से 40 मिनट तक का बदलाव किया है। पहले से चल रही एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को भी टाइम टेबल में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे की चार सुपरफास्ट भी एक्सप्रेस ट्रेन में बदल जाएंगी।
गोरखपुर- लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी, लखनऊ-पाटलिपुत्र, छपरा-मथुरा और रामपुर-चंड़ीगढ़ ट्रेनें अब एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी। इनका किराया भी कम हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की 215 पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी, डेमू व मेमू) का नंबर एक जनवरी 2025 से बदल जाएगा।
कुछ प्रमुख ट्रेनों के छूटने के समय में हुआ बदलाव
- 12555 गोरखधाम - शाम 4:35 की जगह अब 4:20 बजे।
- 12571 हमसफर सुपरफास्ट - शाम 7:05 की जगह 6:50 बजे।
- 15009 मैलानी एक्सप्रेस- रात 10:10 की जगह 10:15 बजे।
- 15080 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस- भोर में 3:35 की जगह 3:30 बजे।
- 11123 बरौनी एक्सप्रेस- रात 2:20 की जगह 2:15 बजे।
- 15045 ओखा एक्सप्रेस- सुबह 5:00 की जगह 4:55 बजे।
- 19410 गोरखपुर एक्सप्रेस- सुबह 05:00 की जगह 4:55 बजे।
- 15028 मौर्या एक्सप्रेस - सुबह 7:20 की जगह 7:15 बजे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।