MahaKumbh 2025: झूंसी में रुकेंगी गोरखपुर से चलने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल बसें, इन 38 प्वाइंटों पर होगा 'STOP'
MahaKumbh 2025 महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर से चलने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल बसें झूंसी में रुकेंगी। भीड़ बढ़ने पर बसों को दुर्जनपुर में रोका जाएगा। गोरखपुर परिवहन निगम झूंसी और दुर्जनपुर में अस्थायी बस स्टेशन बना रहा है। 2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलेंगी जिसमें 390 गोरखपुर परिक्षेत्र की और 1910 यूपी के विभिन्न डिपो की होंगी। बसें भगवा रंग में होंगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की महाकुंभ मेला स्पेशल बसें झूंसी में रुकेंगी। मौनी अमावस्या आदि प्रमुख स्नानों पर भीड़ बढ़ने पर बसों को दुर्जनपुर में ही रोक दिया जाएगा। महाकुंभ में बसों के निर्बाध संचालन व श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए गोरखपुर परिवहन निगम झूंसी (रीजनल वर्कशाप के निकट) तथा दुर्जनपुर में अस्थायी बस स्टेशन तैयार कर रहा है।
जो जनवरी के प्रथम सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। महाकुंभ में गोरखपुर परिक्षेत्र की सभी बसें इन बस स्टेशनों से ही संचालित की जाएंगी। इसके लिए अतिरिक्त रोडवेजकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर चालकों और परिचालकों की भर्ती की जा रही है। बसों के संचालन को लेकर परिक्षेत्र के सभी बस डिपो को अलर्ट कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। जिसमें 390 गोरखपुर परिक्षेत्र की तथा 1910 बसें यूपी के विभिन्न डिपो की होंगी, जो गोरखपुर परिक्षेत्र की 38 प्वाइंटों से होकर गुजरेंगी। यह सभी बसें भगवा रंग में एक डिजाइन की होंगी, जिसमें अधिकतर नई होंगी। पुरानी बसों को युद्धस्तर पर डेंड-पेंट कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-नए साल में कुसम्ही- डोमिनगढ़ थर्ड लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें, मार्च तक पूरा हो जाएगा काम
यह भी जनवरी में पूरी तरह सड़क पर दौड़ने के लिए फिट हो जाएंगी। गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर बस डिपो के अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए चलाई जाएंगी।
परिवहन निगम ने सभी प्वाइंटों को चिन्हित कर लिया है। मेला प्वाइंट बड़हलगंज से 140, गगहा से 30, गोरखपुर से 190, नौसढ़ से 20, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, पडरौना से 35, कसया से 20, खलीलाबाद से 50, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, निचलौल से 20, ठूठीबारी/सिसवा से 20, पनियरा से 20, नौतनवा/आनंदनगर से 20, सोनौली से 15, गोला से 250, खजनी से 130, उरुवा से 159, कलवारी से 68, मुखलिसपुर से 50, बांसगांव से 55, बरहज से 50, लार से 20, देवरिया से 60, बांसी से 30, डुमरियागंज से 20, बस्ती से 80, बढ़नी से 30, सिद्धार्थनगर से 20, मेहदावल से 60, बेलघाट/धनघटा से 45, शोहरतगढ़ से 33 और गायघाट से 10 बसें महाकुंभ मेला के लिए गुजरेंगी।
स्टेशन से शटल बसों से मेला क्षेत्र में पहुंचेंगे श्रद्धालु
गोरखपुर परिक्षेत्र से पहुंचने वाले श्रद्धालु झूंसी या दुर्जनपुर में ही बस से उतर जाएंगे। इससे आगे मेला क्षेत्र में जाने के लिए शटल बसों की व्यवस्था रहेगी, जो श्रद्धालुओं को लेकर मेला क्षेत्र के अंतिम प्वाइंट तक पहुंचेंगी। यानी, प्रयागराज के अंदर शटल बसें ही चलेंगी।
शटल सेवा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से 50 बसें प्रयागराज डिपो को भेजी जाएंगी। सभी बसें 10 जनवरी तक चालक और परिचालक के साथ प्रयागराज पहुंच जाएंगी, जो फरवरी तक संचालित होंगी। प्रयागराज डिपो ने 350 शटल बसों की व्यवस्था की है।
श्रद्धालु गांव से बुक कर सकेंगे महाकुंभ मेला स्पेशल बस
प्रयागराज जाने वाले दूर-दराज गांव के श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। गांव को कोई भी व्यक्ति गांव से महाकुंभ मेला स्पेशल बस बुक कर सकता है। बुक की गईं महाकुंभ मेला स्पेशल बसें गांवों से सीधे प्रयागराज के अस्थायी स्टेशन तक पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को वापस गांव तक पहुंचाएंगी। बुक करने वाले श्रद्धालु के लिए दो सीटों पर फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-प्रत्याशियों की जीत का बिगुल फूंकने गोरखपुर आए थे पूर्व PM मनमोहन सिंह, निधन की सूचना से शोक की लहर
श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करेंगे चालक- परिचालक
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। महाकुंभ में बस लेकर चलने वाले सभी चालक और परिचालक वर्दी और नेम प्लेट के साथ ड्यूटी करेंगे। बसें निर्धारित पार्किंग पर ही खड़ी करेंगे।
श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करेंगे। नशा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। अधिकारियों सहित कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों की छुट्टी 10 जनवरी से 28 फरवरी तक निरस्त कर दी है। शासन की गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।