Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: अंतरराज्जीय गैंग का मादक तस्कर गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस को थी तलाश

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 02:39 PM (IST)

    वाराणसी में एसटीएफ-पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक तस्कर गिरोह के सदस्य रामबाबू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह के सरगना वाराणसी के थाना चौक अंतर्गत नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) निवासी सगे भाई देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा हैं। पुलिस अब सरगना भाइयों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    पांच किलो चरस के साथ पकड़े गए तस्कर: स्रोत पुलिस

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। एसटीएफ और रोहनिया पुलिस ने शनिवार तड़के साढ़े पांच बजे बस में छापा मारकर मोहनसराय अंडरपास के पास से जैतपुरा (वाराणसी) के उस्मानपुरा निवासी रामबाबू को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना वाराणसी के थाना चौक अंतर्गत नीलकण्ठ (काली माता मंदिर के पास) निवासी सगे भाई देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा हैं। दोनों भाई उसे मनाली से वाराणसी पहुंचने को बस में बैठाया था। सुरक्षा एजेंसियां अब सरगना भाइयों की तलाश में जुटी हैं।

    डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने एडीसीपी सुशील कुमार और एसीपी संजीव शर्मा के साथ पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसटीएफ के इंसपेक्टर अनिल कुमार सिंह, पुनीत परिहार, दारोगा मनीष कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरविन्द पाठक, आलोक राय, अवनीश सिंह, अजय जायसवाल, रणविजय तिवारी, अभय विक्रम सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी और रोहनिया थाना के दारोगा सुफियान खान, प्रशिक्षु दारोगा दिनेश सिंह व कांस्टेबल शिंटू कुमार रहे।

    इसे भी पढ़ें-  शादी की सालगिरह पर पत्नी से झगड़ा, युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान; शव रखकर हुआ हंगामा

    पुलिस को गिरोह की कई दिनों से तलाश थी। जागरण


    वाराणसी समेत पूर्वांचल में मादक पदार्थों की सप्लाई:

    एसटीएफ के एएसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में मादक तस्करों के नेटवर्क पर तोड़ने को हमारी टीम पहले से लगी है। मुखबिर ने सूचना दी कि मादक पदार्थो की तस्करी के सरगना भाई देवेंद्र मिश्रा व महेंद्र मिश्रा रामबाबू के साथ 22 फरवरी को हिमाचल के मनाली गए हैं और 27 फरवरी को रामबाबू को बस में वाराणसी लौटेगा। रामबाबू के आने का इनपुट रोहनिया पुलिस को भी लगा तो एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त आपरेशन किया।

    हिमाचल का तनु है चरस का सप्लायर

    एटीएफ की जांच में मिले क्लू मुताबिक रामबाबू तस्करी गैंग के देवेन्द्र मिश्रा का दोस्त है। चरस सप्लायर हिमाचल प्रदेश के तनु है। चरस वाराणसी पहुंचने पर डिलेवरी ब्वाय मुकेश मिश्रा उर्फ श्याम व मिठ्ठू चरस फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचाते हैं। रामबाबू 20 हजार रुपये के लिए 22 फरवरी को बनारस स्टेशन से ट्रेन द्वारा दिल्ली फिर मनाली पहुंचा। तनु ने चरस के लिए एडवांस रुपये आनलाइन लिए थे।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर की वाटरबॉडी का होगा कायाकल्प, 5.63 करोड़ से होगा सुंदरीकरण; आकर्षण का बनेगा नया केंद्र

    एसटीएफ ने पहले भी किए आपरेशन

    स्पेशल टास्क फोर्स की वाराणसी इकाई ने गत 28 जनवरी को एसटीएफ ने बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत गडबडुवाड़ी निवासी संतोष कुमार झा, चितईपुर अंतर्गत कंदवा की शिखा वर्मा को पांच किलो 628 ग्राम चरस के साथ दबोचा था।