Kanpur News: शादी की सालगिरह पर पत्नी से झगड़ा, युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान; शव रखकर हुआ हंगामा
कानपुर में एक युवक ने शादी की सालगिरह के दिन पत्नी से झगड़कर ट्रेन से कटकर जान दे दी। उत्तर-प्रदेश के कानपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गर्भवती पत्नी को डॉक्टर को दिखाने के दौरान दोनों में विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने पत्नी और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शादी की सालगिरह पर एक युवक ने पत्नी से झगड़कर सेंट्रल स्टेशन के पास टैक पर गर्दन रख ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवक गर्भवती पत्नी को शुक्रवार को बिधनू सीएचसी में डाक्टर को दिखाने गया था, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर बिधनू के मझावन चौकी के बाहर शव रख हंगामा किया। उन्होंने पत्नी व उसके मायकेवालों पर हत्या का आरोप लगा गिरफ्तार करने की मांग की। काफी समझाने के बाद भी जब वे लोग नहीं माने तो करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने लाठी पटककर सभी को खदेड़कर भागाया।
बिधनू के मझावन गांव निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार गुप्ता की शादी 28 फरवरी 2023 में फतेहपुर के ललौली निवासी राजेश गुप्ता की बेटी निशा के साथ हुई थी। अमित पिता राधेश्याम गुप्ता के साथ मिलकर चाट का ठेला लगाते थे।
मृतक अमित कुमार गुप्ता की फाइल फोटो। स्वजन
इसे भी पढ़ें- Suicide Case: सबसे खुशहाल शहर में जिंदगी से हार रहे लोग, आंकड़े जानकार नहीं होगा यकीन
चचेरे भाई पंकज गुप्ता ने बताया कि निशा गर्भवती थी। शुक्रवार को उनकी शादी की सालगिरह थे। निशा कुछ अस्वस्थ्य होने के चलते अमित उन्हें बिधनू सीएचसी ले गए थे, जहां दंपती में घरेलू बातों को लेकर झगड़ा होने लगा। आरोप है कि गुस्से में अमित निशा को वहीं छोड़कर कहीं चला गया। निशा अकेले ही घर लौट आई।
पिता ने जब निशा से अमित के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। रात में बेटे को फोन किया तो जानकारी हुई कि सेंट्रल स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर बेटे ने जान दे दी है। जानकारी के बाद बहू ने अपने मायके वालों को बुला लिया और उनके साथ चली गई। शनिवार को अमित के शव का पोस्टमार्टम हुआ।
इसे भी पढ़ें- कानपुर दंगे और SP साउथ के गनर की हत्या मामले में 45 आरोपी बरी, चार को जेल; 27 साल बाद आया फैसला
इसके बाद स्वजन शव लेकर मझावन चौकी पहुंचे और शव रखकर जमकर हंगामा किया। स्वजन का आरोप है कि पत्नी व उसके मायकेवालों ने ही बेटे की हत्या की है। हंगामा होने पर बिधनू और सेन पश्चिम पारा थाने का फोर्स पहुंचा और स्वजन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार पत्नी व मायकेवालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
काफी प्रयास पर भी न मानने पर लाठियां जमीन पर पटकर सभी को खदेड़ा। करीब तीन बाद मामला शांत हुआ। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार को समझाकर शांत करा दिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।