Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी में बदलाव से वाराणसी में सस्ता होगा घर का सपना, ब‍िल्‍डरों ने बताया मुनाफे का सौदा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:18 PM (IST)

    वाराणसी के बिल्डरों ने जीएसटी दरों में बदलाव का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्रियों की लागत कम होगी जिससे फ्लैट बनाने की लागत में कमी आएगी। इस बदलाव का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और लोगों के सपनों का घर सस्ता होगा।

    Hero Image
    बिल्डरों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। जीएसटी दरों में बदलाव का काशी के उद्यमियों व व्यापारियों ने स्वागत किया है। इसे लेकर दैनिक जागरण ने संवाद शुरू किया है।

    इसके तहत पहले दिन शनिवार को जागरण कार्यालय में काशी के प्रमुख बिल्डर जुटे। सभी ने बेबाकी से अपनी राय रखी। कहा के नई जीएसटी दर से कई सामग्रियों का रेट कम होगा। इससे फ्लैट बनाने की लागत भी कम होगी, जिसका लाभ ग्राहकों को भी मिलेगा। लोगों के सपनों का घर सस्ता होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें बनारस में सब्जियों के दाम में आई नरमी, टमाटर का दाम हुआ आधा, बेंगलुरु की सब्‍ज‍ियों ने घटाए तेवर

    जीएसटी की नई दर में सीमेंट के साथ अन्य सामग्रियों को भी राहत दी गई है। इससे रेट में गिरावट होगी, जिससे फ्लैट निर्माण की कास्ट घटेगी। इसका लाभ ग्राहकों काे भी मिलेगा।

    - अरुण कुमार सिंह

    जीएसटी के स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। भवन निर्माण की कई सामग्रियों के भाव में लगभग 10 प्रतिशत तक कमी हो सकती है। इससे सभी को लाभ मिलेगा।

    नई जीएसटी दर से लगभग 40 सेक्टरों को राहत मिलने वाली है। इसमें रियल इस्टेट भी शामिल है। इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। सरकार का इसके लिए आभार है।

    - अनुज कुमार डिडवानिया

    इस बार का जीएसटी संशोधन सीधे आमजन को बचत देगा। बचत होगी जो लोगों में परचेज क्षमता भी बढ़ेगी। हर सेक्टर के बाजार को इससे लाभ मिलेगा।

    - संतोष कुमार राणा

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राश‍ियों का हाल...

    जीएसटी में बदलाव से सभी व्यापारियों के साथ ही आमजन को भी लाभ मिलेगा। अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि सरकार ने जो हमें राहत दी है इसका लाभ हम अपने ग्राहकों को भी दिलाए।

    - बलराम सिंह

    जीएसटी ही नहीं सरकार की ओर से रेपोरेट में भी राहत दी गई है। इससे शहर का विस्तार व विकास होगा। कारण कि इसका लाभ व्यापारियों के साथ ही आमजन को भी मिलने वाला है।

    - लोकेश गुप्ता

    जीएसटी में बदलाव सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे उद्यमियों, व्यापारियों व ग्राहकों से भी को लाभ मिले। हमें अपनी गुणवत्ता को और बेहतर करना होगा।

    - वीरेंद्र सिंह

    जीएसटी में चिकित्सा, शिक्षा, रोजमर्रा की चीजों को ध्यान दिया गया है। इससे सभी को लाभ मिलेगा। लोग पैसे की बचत करेंगे। इससे मार्केट में फ्लो बढ़ेगा।

    - श्रेष्ठ अग्रवाल

    यह भी पढ़ें वाराणसी में फिर बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, बाढ़ का मंडराने लगा खतरा, पढ़ें जल आयोग की ताजा र‍िपोर्ट...

    जीएसटी दरों में कटौती करते हुए मध्यम वर्ग का ध्यान में रखा गया है। इसका लाभ बिल्डरों को भी मिलेगा। कारण के ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलने वाला है।

    - जितेंद्र कुमार सिंह

    दशकों बाद टैक्स में इस तरह की राहत दी गई है। इससे भी वर्ग को राहत मिलेगी। इससे देश का और तेजी से होगा। कारण कि व्यापारियों से लेकर ग्राहकों में भी उत्साह है।

    - आशुतोष सिंह

    जितनी भी वस्तुओं के भाव में राहत मिलेगी। इसका सीधा लाभ रियल इस्टेट को भी मिलने वाला है। फ्लैट निर्माण की लागत में भी कमी आएगी।

    -राज श्रीवास्तव

    जीएसटी दर में कम होेने से निर्माण क्षेत्र को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। लोगों की परचेज क्षमता बढ़ेगी इससे ट्रंप टैरिफ को भी करारा जवाब मिलने वाला है।

    - दीपक कुमार बहल

    यह भी पढ़ेंकाशी में जन्‍मा दशानन, माह भर तक त्रेतायुगीन कथाओं से जीवंत होगा यूनेस्को के धरोहर में शाम‍िल "रामनगर की रामलीला"

    सीमेंट से लेकर मार्बल, टाइल्स आदि का भी रेट कम होेने से भवन निर्माण की लागत कम होगी। ऐसा होने से सभी को लाभ मिलेगा। यह सराहनीय कदम है।

    - प्रशांत केजरीवाल

    सामग्रियों के भाव बढ़ने का लाभ तो मिलेगा। हालांकि रियल ईस्टेट को जीएसटी में छूट से बाहर रखा गया है। हमारी मांग है कि 45 लाख तक के फ्लैट जो एक प्रतिशत जीएसटी है उसे बढ़ाकर एक करोड़ तक की सीमा तक ले जाने की जरूरत है।

    - आकाशदीप

    जीएसटी स्लैब में बदलाव से जिन सामग्रियों के रेट बढ़ेंगे इससे सभी काे राहत मिलेगी। ऐसे में हमें अपने ग्राहकों को भी इसका लाभ पहुंचाने के बारे में सोचना होगा। ताकि काशी से एक अच्छा मैसेज जाए।

    - रामगोपाल सिंह

    यह भी पढ़ेंसोनभद्र में हिरन की सींग से महिला को मार डाला, अंधविश्वास में दिया था घटना को अंजाम

    comedy show banner
    comedy show banner