Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में हिरन की सींग से महिला को मार डाला, अंधविश्वास में दिया था घटना को अंजाम

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:48 PM (IST)

    सोनभद्र के परसोई ग्राम पंचायत में अंधविश्वास के चलते एक महिला की हिरन की सींग से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र सोमारू और गुलाब को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि करमा पूजा के दौरान रजवंती नामक महिला पर तांत्रिक क्रिया का आरोप लगाकर दोनों ने उस पर हमला किया।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र)। परसोई ग्राम पंचायत के टोला मतहवा में पिछले गुरुवार की शाम अंधविश्वास के चक्कर में नुकीले हथियार से महिला की हत्या के आरोपित पिता-पुत्र को शनिवार को ओबरा गांधी मैदान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परसोई ग्राम पंचायत के टोला मतहवा में करमा पूजा के दौरान मृतका रजवंती पर तांत्रिक क्रिया का आरोप लगाते हुए उसके ही गांव के रहने वाले आरोपित सोमारू और उसके बेटे गुलाब ने रजवंती की पिटाई करने के साथ ही नुकीले हथियार का इस्तेमाल कर मार डाला।

    यह भी पढ़ें चंदौली में दारोगा जी को कमरे में घुसकर कुत्ते ने बनाया निशाना, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मार डाला

    इसे साथ ही मृतका के पति बाबूलाल को भी मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। वहीं घटना के दौरान पति बाबूलाल ने वहां से भागकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचे पुलिस उच्चाधिकारियों ने स्वजन से घटना की जानकारी हासिल की। साथ ही घायल बाबूलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

    यह भी पढ़ेंकाशी में जन्‍मा दशानन, माह भर तक त्रेतायुगीन कथाओं से जीवंत होगा यूनेस्को के धरोहर में शाम‍िल "रामनगर की रामलीला"

    घटना के बाद से ही दोनों आरोपित सोमारू और गुलाब घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार के जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हिरन की सींग भी बरामद कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में फिर बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, बाढ़ का मंडराने लगा खतरा, पढ़ें जल आयोग की ताजा र‍िपोर्ट...

    comedy show banner
    comedy show banner