चंदौली में दारोगा जी को कमरे में घुसकर कुत्ते ने बनाया निशाना, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से मार डाला
चंदौली के एक कस्बे में एक पागल कुत्ते ने दरोगा समेत लगभग 27 लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने सकलडीहा कोतवाली के दरोगा को भी काटा जिनका सीएचसी में इलाज हुआ। कुत्ते के आतंक से लोग घरों में दुबक गए। ग्रामीणों ने कुत्ते को लाठी-डंडों से मार डाला।

जागरण संवाददाता, चंदौली। कस्बा में एक पागल कुत्ते ने शनिवार को दरोगा सहित लगभग 27 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। उसके आतंक से लोग भागकर घरों में दुबक गए। कुत्ते के शिकार सकलडीहा कोतवाली के दरोगा भी हुए। जिन्होंने सीएचसी में अपना इलाज कराया।
शोरगुल सुनकर सहयोगियों ने कुत्ते को डंडे से मारकर किसी तरह कोतवाली के बाहर भगाया। वहीं कुत्ते ने कस्बा में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना डाला। सभी घायलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरहम-पट्टी व वैक्सीन लगवाई। पागल कुत्ते को आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर मार डाला। इसके बाद क्षेत्र के लोगों को कुत्ते के आतंक से मुक्ति मिल गई।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 : साल का अंतिम चंद्रगहण कल, पितृपक्ष पर नहीं होगा सूतक का प्रभाव
सकलडीहा कोतवाली के दरोगा गोपाल तिवारी अपने सोने के बाद उठकर मच्छरदानी हटाने लगे कि अचानक पागल कुत्ता कमरे में घुस गया और अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया। कुत्ते ने पैर में इस कदर दांत धंसाया कि उनका पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मरहम पट्टी कराया व एंटी रेबिज का इंजेक्शन भी लगवाया।
पागल कुत्ते के काटने की सूचना के बाद कस्बे में दहशत फैल गया। वही आने-जाने वाले छात्र, छात्राएं राहगीर व बच्चों के अंदर काफी भय बना हुआ है। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरीष्ठ चिकित्सक डा. संजय यादव ने बताया कि थाने के एक दरोगा सहित कस्बे के दो दर्जन से अधिक लोगो को कुत्ते ने काटा है। सभी घायलों को रेबिज इंजेक्शन व पट्टी किया गया है । कुछ लोगो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राशियों का हाल...
पागल कुत्ते ने इन्हें किया जख्मी
कुत्ते ने दीपक कुमार, फरहान, सीता देवी, लक्ष्मण, दरोगा गोपाल तिवारी, अंश कुमार, रामाश्रय, भोजापुर के भिरगू, नागेपुर की उषा देवी नागेपुर, सकलडीहा के अभय, दीपक, अंकुश, प्रिंस, प्रियांशी व गोविंद, टिमिलपुर के शमशेर, उकनी के ऋषिकेश, हथियानी की साधना, नागनपुर के हरिद्वार, दुर्गापुर के निहाल, पदुमनाथपुर के अशोक, ओड़वली की लीलावती, भोजापुर के दीनदयाल, बरठी के विशाल व राहुल, बथावर की बाला को काटकर जख्मी कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।