Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जनसभा की झलकियां, होर्डिंग-बैनर तक उठा ले गए लोग

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    PM Modi in varanasi प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वाराणसी में 51 वें दौरे पर आयोजि‍त जनसभा के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी तो भीड़ को न‍ियंत्र‍ित करना भी चुनौती साब‍ित होने लगी। हालांक‍ि सभा समाप्‍त होने के बाद लोगों की भीड़ से सड़क धीरे धीरे ही जाम से मुक्‍त हो सकी।

    Hero Image
    वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की सभा में कई तरह के नजारे द‍िखे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा में सुबह से ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। करीब आठ बजे बार‍िश होने से च‍िंता हुई तो थोड़ी ही देर में बार‍िश थमते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली। दोपहर बाद भीड़ जब सभा स्‍थल से बाहर न‍िकली तो सड़क घंटा भर से अध‍िक तक जाम नजर आई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंकाशी से मोदी ने द‍िया 'स्‍वदेशी' का मंत्र, कहा- 'वह खरीदें ज‍िसे बनाने में क‍िसी भारतीय का पसीना बहा हो'

    1- प्रधानमंत्री की जनसभा खत्म होते ही युवकों द्वारा होर्डिंग-बैनर, कट- आफ, लोहे का गाटर तोड़कर लूटने की होड़ मच गई।

    2- हर-हर महादेव के उद्घोष से पंडाल बार- बार गूंजता रहा। मोदी- योगी के समर्थन में उत्‍साही भीड़ नारेबाजी करती रही।

    3- सुबह से ही मौसम का मिजाज खुशनुमा हो जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खूब उत्साह बना रहा।

    5- बसों में सवार होकर विभिन्न विधानसभा से महिला- पुरुष कार्यकर्ता नारा लगाते जुलूस की शक्ल में सभा स्‍थल तक पहुंचे। सेवापुरी विधानसभा से अदिति पटेल, अजगरा विधानसभा से अखंड प्रताप सिंह, रोहनियां विधानसभा से विधायक सुनील पटेल समेत विभिन्न नेताओं के नेतृत्व में जुलूस पहुंचा।

    6- सेवापुरी विधान सभा में हो रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मंच पर सेवापुरी विधायक की कमी खलती रही। विधायक काफी लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में मंच से प्रधानमंत्री की वह दस प्रमुख बातें ज‍िन्हें जानकार आपको भी होगा गर्व

    7- वहीं सभा स्‍थल पर शाम‍िल होने के ल‍िए काले कपड़े में पहुंचने वालों को प्रवेश से रोक कर वापस लौटा दिया गया।

    8- ट्राईसाइकिल से पहुंचे गहरपुर निवासी दिव्यांग पप्पू को पुलिसकर्मी ने गोद मे लेकर पंडाल में प्रवेश कराया, वही अर्जुनपुर निवासी राजेश यादव ट्राईसाइकिल लेकर बाहर ही खड़े रह गए।

    9- किसान सम्मान राशि आते ही लोग मोबाइल में मैसेज देखते रहे। आपस में भी लोग पैसे एकाउंट में पहुंचने की इस दौरान चर्चा करते रहे। 

    यह भी पढ़ें Flood In Varanasi : चेतावनी ब‍िंदु के पार गंगा की नहीं थमी रफ्तार, काशी की गल‍ियों में चलने लगी नाव

    10- दूसरी ओर महिलाओं के पर्स और लंच पैकेट लेकर पुरुष बाहर खड़े रहे।

    11- दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था ठीक नही रही।

    12- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालिकाधाम डिग्री कालेज में स्थापित राष्ट्रवीर बाबू निहाला सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

    13- प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर बसों के बने वाहन पार्किंग पर क्रेन भी खड़ी रही। बारिश के कारण कीचड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल पर लोहे के चादर बिछाएं गए थे।

    14- बारिश को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य के लिए छाता की भी व्यवस्था रही।

    15- प्रधानमंत्री की जनसभा खत्म होते ही बसों के निकलने के साथ ही रेलवे क्रासिंग का गेट बंद हो जाने से बसों की लंबी लाइन लग गयी थी।

    यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi in Varanasi : दुन‍िया अस्‍थ‍िरता के माहौल से गुजर रही, स्‍वदेशी अपनाने का लें संकल्‍प : मोदी