वाराणसी में मंच से प्रधानमंत्री की वह दस प्रमुख बातें जिन्हें जानकार आपको भी होगा गर्व
Modi top ten comment पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को मंच से देश से लेकर वैश्विक परिचर्चा करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मंच से विरोधियों को ही नहीं ललकारा बल्कि देश की अर्थ व्यवस्था से लेकर वोकल फार लोकल तक के प्रयासों को गति देने के लिए मंच से रूपरेखा प्रस्तुत की है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे तो वह मंच से जहां विरोधियों को ललकारते नजर आए तो उन्होंने कुछ बिंंदुओं को प्रमुखता से उभारा। इन बिदुओं में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरा स्थान देने के लिए प्रयासों से लेकर आम जनता के लिए उपायों की भी रूपरेखा प्रस्तुत की। यह वो अहम बिंंदु हैं जिनपर आपको गर्व भी होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि -
1- देशहित में हर पल हर बार हर जगह एक भाव जगाना होगा। हम स्वदेशी का संकल्प लेंगे। हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे कौन से तराजू से तौलेंगे। अब हम कुछ भी खरीदें तो एक तराजू होना चाहिए जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा है। भारत के लोगों द्वारा बनी हमारे लिए वह स्वदेशी है।
2- हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया उत्पाद कों लेंगे, नए सामान लेंगे तो हमारे घर में वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी हर देश वाले को लेना होगा। दुकानदारों से आग्रह है कि जब दुनिया अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो स्वदेशी माल ही बेचेंगे। स्वदेशी माल बेचने का संकल्प देश की सच्ची सेवा होगी। दीवाली आएगी, शादियों का समय आएगा हर पल स्वदेशी ही खरीदेंगे। सबके प्रयास से विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
यह भी पढ़ें : काशी से मोदी ने दिया 'स्वदेशी' का मंत्र, कहा- 'वह खरीदें जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हो'
3- किसानों की उपज सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार हजारों नए गोदाम बनवा रही है। विकसित कृषि संकल्प अभियान में लैब से लैंड तक योजनाएं पहुंची और सवा करोड़ किसानों से सीधा संवाद हुआ।
4- गांव में काम करने वाली गरीब परिवार की बहनें लखपति दीदी बन जाएं तो बहुत बड़ा काम होगा। लाखों बहनों की आय में इजाफा हुआ है। सरकार कृषि से जुड़ी आधुनिक शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र की योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुंचे इसलिए आपकी मदद चाहिए। कृषि और लखपति दीदी से महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का सरकार का लक्ष्य है। तीन करोड़ से आधा लक्ष्य पूरा हो चुका है।
5- सेवापुरी में महात्मा गांधी का सपना साकार हुआ। काशी के बुनकरों के साथ भदोही के बुनकर भी जुड़ रहे हैं। बनारसी सिल्क और भदोही के कारीगरों को फायदा होगा।
6- आज अर्थव्यवस्था आशंकाओं से गुजर रही है। दुनिया के देश अपने अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं। भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। देश को अपने आर्थिक हित को लेकर सजग रहना है। किसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार हमारे लिए सर्वोपरि है।
7- लखनऊ में यूपी डिफेंस कारिडोर बन रहा है ब्रह़मोस क्रूज बन रहा है। यूपी में बने हथियार सेना की ताकत बनेंगे। यह सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व नहीं होता। अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसा किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी। आज यूपी जितनी तेजी से विकास कर रहा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - 'पीएम मोदी ने नए भारत को आगे बढ़ाने का विजन दिया'
8- आपरेशन सिंंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियार की ताकत दुनिया ने देखी है। एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत को दुनिया के सामने सिद्ध किया है।
9- आतंकियों के नष्ट होने से आपको गर्व होगा। हमारी क्रूज मिसाइलों ने आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया। पाक के कई एयरवेज आज भी आइसीयू में पड़े हैं।
10- जनधन योजना के तहत देश में 55 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए। जिनको बैंक का दरवाजा नहीं नसीब था वहां यह योजना काम कर रही है। इस योजना को हाल में ही दस साल पूरे हुए हैं। बैंकिंंग क्षेत्र का नियम है कि दस साल बाद बैंक खातों का दोबारा केवाइसी करवाना जरूरी होता है। आप बैंक में जाएं करें या न करें पहले आपको करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।