Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बोले मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ - 'पीएम मोदी ने नए भारत को आगे बढ़ाने का विजन दिया'

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:09 PM (IST)

    CM Yogi in Varanasi वाराणसी में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पीएम नरेन्‍द्र मोदी के काशी दौरे पर देश के व‍िकास के ल‍िए क‍िए जा रहे केंद्र और राज्‍य सरकार के प्रयासों को मंच से बताया। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेन्‍द्र मोदी के द्वारा नए भारत के व‍िजन की भी रूपरेखा उन्‍होंने प्रस्‍तुत की।

    Hero Image
    मंच से सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने व‍िकास की रूपरेखा खींची।

    जागरण संवादाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शन‍िवार को मंच से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। आपने देखा होगा पिछले 11 वर्षों में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया। लोक कल्याण, विश्व कल्याण के लिए उनकी दूरदर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में चार देशों ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान कर 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया। नए भारत को किस रूप में हम आगे बढ़ाएंगे, पीएम मोदी ने इसका नया विजन दिया है। यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में प्रधानमंत्री मोदी इस अविनाशी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं कहा है कि काशी की आत्मा सनातन और आत्मीयता वैश्विक है।

    काशी पिछले 11 वर्षों में नूतन और पुरातन के साथ ही आध्यात्मिकता और आधुनिकता के नए संगम के रूप में दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हो रहा होगा। वाराणसी में अभी तक 51 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी गई है। यह परियोजनाएं समग्र विकास की एक नई अवधारणा के साथ काशी को आगे बढ़ा रही हैं।

    यह भी पढ़ें काशी से मोदी ने द‍िया 'स्‍वदेशी' का मंत्र, कहा- 'वह खरीदें ज‍िसे बनाने में क‍िसी भारतीय का पसीना बहा हो'

    यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी की हैं, जलापूर्ति की हैं, स्वास्थ्य के लिए हैं तो खेल- कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए भी हैं। हर एक क्षेत्र के समग्र विकास की अवधारणा को काशी में सबने साकार होते देखा है। दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग शब्द भी प्रधानमंत्री मोदी का ही दिया हुआ है। दिव्यांगजनों को जीवन में आगे बढ़ाने, उनके जीवन में उत्साह का संचार हो सके, इसके लिए आज सहायता उपकरण वितरित करेंगे।

    देश के अन्नदाता किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त का आज यहां से वितरण होने जा रहा है। याद कीजिए, आज से 11 वर्ष पहले अन्नदाता किसानों की देश में क्या स्थिति थी। खेती से पलायन होता था, वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते थे। लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति आक्रोश था। पीएम मोदी ने हेल्थ कार्ड से लेकर के प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की। ज को बाजार को तक पहुंचाने के लिए ईको सिस्टम बनाया गया है। इसका परिणाम है करोड़ों किसानों को इन योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया है।

    यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi in Varanasi : दुन‍िया अस्‍थ‍िरता के माहौल से गुजर रही, स्‍वदेशी अपनाने का लें संकल्‍प : मोदी