Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी से मोदी ने द‍िया 'स्‍वदेशी' का मंत्र, कहा- 'वह खरीदें ज‍िसे बनाने में क‍िसी भारतीय का पसीना बहा हो'

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 01:17 PM (IST)

    Modi on trump and tariff वाराणसी की जनसभा में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने देश को तीसरी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के ल‍िए तरीकों को बताया तो ब‍िना ट्रंप या टैर‍िफ का ज‍िक्र क‍िए स्‍वदेशी अपनाने का मंत्र देकर अर्थव्‍यवस्‍था को गति‍ देने की बात कही। बताया क‍ि वह उत्‍पाद खरीदें ज‍िसमें भारतीयों का पसीना शाम‍िल हो।

    Hero Image
    वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने ट्रंप के टैर‍िफ का जवाब स्‍वदेशी से द‍िया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शन‍िवार को व‍िपक्ष पर ही हमलावर नहीं थे बल्‍क‍ि वैश्‍वि‍क अर्थव्‍यवस्‍था से लेकर पाक‍िस्‍तान को भी कड़ा संदेश द‍िया। पीएम ने ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसद का टैर‍िफ लगाने पर ब‍िना नाम ल‍िए ही वैश्‍व‍िक अर्थव्‍यवस्‍था को म‍िलने वाले चुनौत‍ियों से न‍िपटने के ल‍िए स्‍वदेशी अपनाने का तरीका सुझाया। बताया क‍ि वह उत्‍पाद खरीदें ज‍िसमें क‍िसी भारतीय का पसीना शाम‍िल हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने सबसे पहले सावन माह में बाबा व‍िश्‍वनाथ और मारकंडेय महादेव के दर्शन की इच्‍छा का ज‍िक्र क‍िया और मंच से ही मां गंगा और बाबा व‍िश्‍वनाथ को नमन क‍िया। कहा क‍ि आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। उनके पीड़ित परिवारों की वेदना से मन व्यथित था। काशी के मेरे मालिकों अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा किया। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं आपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बोले मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ - 'पीएम मोदी ने नए भारत को आगे बढ़ाने का विजन दिया'

    बाबा व‍िश्‍वनाथ को क‍िया नमन

    जब काशी में महाशिवरात्रि पर यादव बंधु जलाभिषेक के लिए निकालते थे तो कितना मनोरम दृश्य होता था। एक अद्भुत कोलाहल होता था। मेरी भी इच्छा थी कि सावन में बाबा विश्वनाथ व मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करूं लेकिन बाबा के भक्तों को दर्शन में बाधा न हो यह सोचकर यहीं से उन्हें प्रणाम करता हूं। हम बाबा के ये यहीं से नमस्कार करत हयीं।

    वि‍रोध‍ियों को भी मोदी ने घेरा

    उन्‍होंने व‍िरोध‍ियों पर सम्‍मान न‍िध‍ि को लेकर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया। जो ज‍ितना प‍िछड़ा उसे उतनी ही अध‍िक प्राथम‍िकता सरकार में दी जाती है। एनडीए सरकार पूरी ताकत से क‍िसानों के साथ खड़ी है। खेतों तक पानी पहुंचे इसल‍िए लाखों करोड़ की स‍िंंचाई योजना चलाई जा रही है। किसानों के ल‍िए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। पौने दो लाख करोड़ से अध‍िक रुपये इसमें क‍िसानों को द‍िया जा चुका है। फसल की सही कीमत और एमएसपी में र‍िकार्ड बढ़ोत्‍तरी हुई है।

    लखपत‍ि दीद‍ियों की बढ़ रही संख्‍या

    आपकी उपज सुरक्ष‍ित रहे इसके ल‍िए सरकार हजारों नए गोदाम बनवा रही है। कृष‍ि और लखपत‍ि दीदी से मह‍ि लाओं को जोड़ने का है, तीन करोड़ लखपत‍ि दीदी बनाने का सरकार का लक्ष्‍य है। सपा वाले साइक‍िल लेकर भाग जाएंगे। तीन करोड़ से आधा लक्ष्‍य पूरा हो चुका है। गांव में काम करने वाली गरीब पर‍िवार की बहनें लखपत‍ि दीदी बन जाएं तो बहुत बड़ा काम है। लाखों बहनों की आय में इजाफा हुआ है। सरकार कृष‍ि से जुड़ी आधुन‍िक शोध को बढ़ावा द‍िया जा रहा है। व‍िकस‍ित कृष‍ि संकल्‍प अभ‍ियान में लैब से लैंड तक योजनाएं पहुंची और सवा करोड़ क‍िसानों से सीधा संवाद हुआ। केंद्र की योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुंचे इसल‍िए आपकी मदद चाह‍िए।

    जनधन योजना वाले खातों का कराएं केवाइसी

    आपको पता है जनधन योजना के तहत देश में 55 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए। ज‍िनको बैंक का दरवाजा नहीं नसीब था वहां यह योजना काम कर रही है। इस योजना को हाल में ही दस साल पूरे हुए हैं। बैंक‍िंंग क्षेत्र का न‍ियम है कि‍ दस साल बाद बैंक खातों का दोबारा केवाइसी करवाना जरूरी होता है। आप बैंक में जाएं करें या न करें पहले आपको करना है। आपका भार कम करने के ल‍िए बैंक वालों से कहा क‍ि लोग आएं केवाइसी करें, जागरुक करना है। हम लोग अभ‍ियान चला सकते हैं। आज उन्‍होंने ऐसा काम उठाया है जो गर्व से भर देता है। दस साल बाद घर से केवाइसी कर सकेंगे। बैंक स्‍वयं ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं वहां पहुंचकर मेला लगा रहे हैं। एक लाख ग्राम पंचायत में कैंप और मेला लगा चुके हैं। लाखों लोग दोबारा केवाइसी करवा चुके हैं।

    एनडीए और भाजपा के लोग भी जुटें

    इन कैंपों में पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्‍योत‍ि और अटल पेंशन योजना का पंजीकरण हो रहा है। बीमा तो ऐसा है क‍ि चाय से कम खर्च होता है। ज‍ितना बड़ा अभ‍ियान चलाया है, इन कैंपों में जरूर जाएं। नहीं जुड़े हैं तो केवाइसी करवाएं। भाजपा एनडीए के प्रत‍िन‍िध‍ियों से कहूंगा क‍ि अध‍िकाध‍िक लोगों को जागरुक करें। बैंकों से बात करें, आम जनता की मदद करें, बैंकों का हाथ बटाएं। उस क्षेत्र के लोगों को इस अभ‍ियान से जोड़े।

    भारतीयों के ल‍िए गर्व करने का अवसर

    महादेव की नगरी में व‍िकास योजना का मकसद कल्‍याण है। श‍िव का एक रूप कल्‍याण तो दूसरा रुद्र रूप है। सामने आतंक और अन्‍याय होता है तब महादेव रुद्र रूप धारण करते हैं। आपरेशन स‍िंंदूर के दौरान भारत का दुन‍िया ने यही रुप देखा है। ऐसे लोग पाताल में नहीं बचेंगे। दुर्भाग्‍य से आपरेशन स‍िंंदूर की सफलता पर कांग्रेस और उनके चेले और दोस्‍तों को दर्द हो रहा है वह पचा नहीं पा रहे हैं क‍ि भारत ने आतंकी ठ‍िकानों को पाक में नष्‍ट कर द‍िया। भारत की ताकत और आपरेशन स‍िंंदूर से आपको गर्व होता है क‍ि नहीं। आतंकि‍यों के नष्‍ट होने से आपको गर्व नहीं होता। हमारी क्रूज म‍िसाइलों ने आतंक के हेडक्‍वार्टर को खंडहर बना द‍िया। पाक के कई एयरवेज आज भी आइसीयू में पड़े हैं।

    आत्‍मन‍िर्भर भारत का दुन‍िया ने देखा सामर्थ्‍य

    पाक‍िस्‍तान दुखी है सभी को पता है लेक‍िन कांग्रेस और सपा को परेशानी हो रही है। हमारी सेना का पराक्रम और बहनों के स‍िंंदूर को तमाश कहने वाले न‍िर्लज्‍ज लोग पीछे नहीं हैं। यह सपाई संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंक‍ियों को क्‍यों मारा। आतंक‍ियों को मारने के ल‍िए क्‍या इंतजार करना चाह‍ि‍ए। उनको भागने का मौका देना चा‍ह‍िए क्‍या। बम धमाकों में ल‍िप्‍त लोगों के मुकदमे वापस लेते थे अब मारे जाने पर परेशानी हो रही है। इन लोगों को काशी की धरती से कहना चाहता हूं क‍ि यह नया भारत है। नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्‍मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है। आपरेशन स‍िंंदूर के दौरान भारत के स्‍वदेशी हथ‍ियार की ताकत दुन‍िया ने देखी है। एयर ड‍िफेंस स‍ि‍स्‍टम, म‍िसाइल और ड्रोन ने आत्‍मन‍िर्भर भारत को दुन‍िया के सामने स‍िद्ध क‍िया है।

    भाजपा के शासनकाल में यूपी का व‍ि‍कास 

    लखनऊ में यूपी ड‍िफेंस कार‍िडोर बन रहा है ब्रह़मोस क्रूज बन रहा है। यूपी में बने हथ‍ियार सेना की ताकत बनेंगे। यह सैन्‍य शक्‍त‍ि की बात सुनकर आपको गर्व नहीं होता। अगर पाक‍िस्‍तान ने फ‍िर ऐसा क‍िया तो यूपी में बनी म‍िसाइल आतंक‍ियों को तबाह कर देंगी। आज यूपी ज‍ितनी तेजी से व‍िकास कर रहा है। कंप‍न‍िया न‍िवेश कर रही हैं उसमें भाजपा की बड़ी भूम‍िका है। सपा के समय अपराध की वजह से न‍िवेशक आने से डरते थे। आज न‍िवेशक यूपी के भ‍व‍िष्‍य में भरोसा कर रहे हैं। सरकार को बधाई देता हैं क‍ि काशी में व‍िकास का महायज्ञ लगातार जारी है। भव्‍य द‍िव्‍य समृद्ध और मेरी काशी में सौभाग्‍य से आना होता है।

    क‍िसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार का हित सर्वोपर‍ि

    सेवापुरी में महात्‍मा गांधी का सपना साकार हुआ। काशी के बुनकरों के साथ भदोही के बुनकर भी जुड़ रहे हैं। बनारसी स‍िल्‍क और भदोही के कारीगरों को फायदा होगा। बौद्ध‍िक जनों की नगरी काशी है। आपका ध्‍यान वैश्‍व‍िक हालातों पर ले जाना चाहता हूं। आज अर्थव्‍यवस्‍था आशंकाओं से गुजर रही है। दुन‍िया के देश अपने अपने हि‍तों पर फोकस कर रहे हैं। भारत को दुन‍िया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने जा रहा है। देश को अपने आर्थ‍िक हि‍त को लेकर सजग रहना है। क‍िसान, लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार हमारे ल‍िए सर्वोपर‍ि है।

    देशह‍ित में स्‍वदेशी अपनाने का लें संकल्‍प

    देशह‍ित में हर पल हर बार हर जगह एक भाव जगाना होगा। हम स्‍वदेशी का संकल्‍प लेंगे। हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे कौन से तराजू से तौलेंगे। अब हम कुछ भी खरीदें तो एक तराजू होना चाहि‍ए ज‍िसे बनाने में क‍िसी भारतीय का पसीना बहा है। भारत के लोगों द्वारा बनी हमारे ल‍िए वह स्‍वदेशी है। हम संकल्‍प लें क‍ि हम मेक इन इंड‍िया उत्‍पाद कों लेंगे, नए सामान लेंगे तो हमारे घर में वह स्‍वदेशी ही होगा। यह ज‍िम्‍मेदारी हर देश वाले को लेना होगा। दुकानदारों से आग्रह है क‍ि जब दुन‍िया अस्‍थ‍िरता के माहौल से गुजर रही है तो स्‍वदेशी माल ही बेचेंगे। स्‍वदेशी माल बेचने का संकल्‍प देश की सच्‍ची सेवा होगी। दीवाली आएगी, शाद‍ियों का समय आएगा हर पल स्‍वदेशी ही खरीदेंगे। सबके प्रयास से व‍िकस‍ित भारत का सपना पूरा होगा।

    यह भी पढ़ेंPM Narendra Modi in Varanasi : दुन‍िया अस्‍थ‍िरता के माहौल से गुजर रही, स्‍वदेशी अपनाने का लें संकल्‍प : मोदी