बनारस में जमीन से पांच फीट ऊपर दोनों ओर नाले पर बना दिया फुट ओवरब्रिज
वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर चौबेपुर में बन रहे फुटओवर ब्रिज का कार्य अधूरा है जिससे गौरा ऊपरवार और बैरागीपुर के लोगों में रोष है। नाले में बने इस ब्रिज के दोनों ओर स्लीपर मार्ग नहीं बनने से यह शोपीस बना हुआ है। पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की मांग पर नितिन गडकरी ने इसे मंजूरी दी थी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में विकास कार्यों से किस तरह जिम्मेदार मुह मोड रहे हैं यह देखना हो तो वाराणसी गाजीपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के चौबेपुर मे एफओबी को देखकर समझा जा सकता है। फुटओवर ब्रिज बनने से गौरा ऊपरवार तिवारीपुर बैरागीपुर के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलती लेकिन निर्माण होने के बाद भी लापरवाही की वजह से संचालन नहीं हो पा रहा है।
फुट ओवरब्रिज दोनों तरफ नाले में फुट ओवरब्रिज जमीन से पांच फीट है ऊपर बनने की वजह से इसका संचालन और उपयोग दोनों पर प्रश्न चिन्ह है। नाले में अधूरे छोड़ देने से स्लीपर न बनने से लोगों में रोष है।
यह भी पढ़ें : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीडियो...
क्षेत्र के गौरा ऊपरवार तिवारीपुर बैरागीपुर के हजारों लोगों और स्कूल के बच्चों को जल्द राहत मिलने वाली है। परन्तु निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से लोगो मे रोष व्याप्त है। नाले में बनाये जाने के बाद दोनों ओर स्लीपर मार्ग न बनने से फुट ओवरब्रिज शो पीस बना हुआ है।
वाराणसी गाज़ीपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के चौबेपुर मे एफओबी (फुटओवर ब्रिज) का कार्य लगभग पुरा हो गया है। इसमे ऊपर तीन सेड व पेंटिंग के साथ ही मार्ग के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग बनना बाकी है।इसकी लम्बाई लगभग 45 मीटर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पिछले साल भारत सरकार मे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हाईवे पर एफओबी बनाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में तनवीर अख्तर ने युवती से की थी छेड़खानी, अब परिजन गाली-गलौज कर दे रहे हैं धमकी
इस पर नितिन गडकरी ने एफ ओ बी बनाने की मंजूरी दी थी। अब एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की तरफ से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।हाईवे पर यातायात का दबाव होने की वजह से हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है। दो पहिया वाहन के साथ साईकिल भी ले जा सकेंगे इस फुटओवर ब्रिज को आधुनिक बनाया जाएगा।
इस पर स्कूल के बच्चे अपनी साइकिल ले जा सकेंगे। इसके अलावा अन्य लोग दुपहिया वाहन को भी ब्रिज से ले जा सकेंगे। इस फुट ओवरब्रिज लगभग एक करोड़ रुपये में बन रहा है।परंतु काम बीच मे बन्द होने अप्रोच मार्ग न बनने से लोग परेशान है।
अतेश कुमार, अंजनी नन्दन चौबे, राहुल तिवारी, राहुल सेठ लोगों ने समय से न बनने से रोष व्यक्त किया है। राहुल सेठ ने बताया कि गाजीपुर सड़क के दोनों ओर एक तरफ दो पहिया के लिए 45 मीटर लम्बाई है। दूसरी ओर 15 मीटर पैदल के लिए बना है। परन्तु गड्ढे में पांच फुट ऊपर होने व अप्रोच मार्ग न बनने से लोगो में रोष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।