Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेल प्रशासन, सैलानियों की राह होगी आसान

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 01:47 PM (IST)

    Summer Special Trains रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों में सैलानियों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इनमें वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी वाराणसी-चंडीगढ़ हरिद्वार-राजगीर लखनऊ-छपरा और राजगीर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों से यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। 20 अप्रैल से छह जुलाई तक 12 फेरों में संचालित होगी।

    Hero Image
    सैलानियों की राह आसान करेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें। जागरण

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में सैलानियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। गाड़ी संख्या 04604/03 वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल 20 अप्रैल से छह जुलाई तक 12 फेरों में संचालित होगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम सात बजे वाराणसी पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 04603 वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 22 अप्रैल से आठ जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। यह वाराणसी से सुबह पांच बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छह बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर ,मुरादाबाद, बरेली ,लखनऊ ,रायबरेली जंक्शन, मां बेल्हा देवी धाम पर होगा।

    वहीं गाड़ी संख्या 04206/05, वाराणसी- चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से पांच जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को वाराणसी से दोपहर 2:50 बजे चलाई जाएगी, जो सुबह 7.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव चंडीगढ़,अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद,बरेली, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, वाराणसी जंक्शन पर होगा।

    इसे भी पढ़ें- जाना था बिहार के गोपालगंज, Google Maps ने पहुंचा दिया जगतबेला रेल लाइन पर; बाल-बाल बची चालक की जान

    वाराणसी से गुजरने वाली गाड़ी संख्या-03224/23 हरिद्वार- राजगीर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11 अप्रैल से 27 जून तक राजगीर से सुबह 6.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी रोड , बिहारशरीफ , वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., के रास्ते दोपहर 2.05 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।

    गर्मी की छुट्टियों को खास बनाएगा रेलवे। जागरण


    गाड़ी संख्या- 03224 हरिद्वार- राजगीर प्रत्येक शनिवार को 12 अप्रैल से 28 जून तक हरिद्वार से सुबह 7.20 बजे प्रस्थान करेगी। और रात्रि 10.30 बजे वाराणसी जंक्शन होते हुए सुबह 7.15 बजे राजगीर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 02270/69: लखनऊ- छपरा 27 अप्रैल से 11 जुलाई तक (प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर ) सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। इस गाड़ी में आठ कोच वाली वंदे भारत रेक का प्रयोग किया जाएगा।

    ट्रेन लखनऊ जं. से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा शाम 6 :20 बजे वाराणसी होते हुए रात्रि 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन छपरा जं. से रात्रि 11 बजे प्रस्थान करेगी। देर रात 2.30 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा। सुल्तानपुर जं होते हुए लखनऊ जं पर सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी।

    इसे भी पढ़ें- मेगा ब्लाक के चलते निरस्त रहेंगी और 42 ट्रेनें, कई का बदल जाएगा मार्ग; यहां देखें नया शेड्यूल

    वाराणसी से गुजरने वाली गाड़ी संख्या- 03221/22: राजगीर- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार तथा कटड़ा -राजगीर स्पेशल ट्रेन16 अप्रैल से दो जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी।

    ट्रेन राजगीर से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी, जो वाराणसी में रात्रि 8.55 बजे पहुंचकर अयोध्या धाम होते हुए अगले दिन रात्रि 11.05 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन कटड़ा से सुबह 3.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 7.05 बजे वाराणसी के रास्ते दोपहर तीन बजे राजगीर पहुंचेगी।